जीविका दीदी मतदाताओं को मतदान के लिए कर रहीं जागरूक

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत महाराजगंज विधानसभा में 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:46 PM (IST)
जीविका दीदी मतदाताओं को मतदान के लिए कर रहीं जागरूक
जीविका दीदी मतदाताओं को मतदान के लिए कर रहीं जागरूक

महाराजगंज (सिवान) । विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत महाराजगंज विधानसभा में 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जीविका दीदियों की समूह गांव-गांव में रंगोली बनाकर, शपथ ग्रहण कराकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। जीविका दीदी मतदान से जुडे नारे लगाकर मतदाताओं को प्रेरित कर रही हैं कि वे 3 नवंबर को सब काम छोड़ कर मतदान करें तब जलपान व अन्य कार्य करें। इस दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी जीविका दीदी दे रही हैं। वे मतदाताओं से यही अपील कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्जेश कुमार वर्मा, क्षेत्रीय समन्वयक रवि कुमार पांडेय, सामुदायिक समन्वय विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी