पंचायतों में राशन कार्ड के लिए जमा होंगे आवेदन

कोरोना संक्रमण और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पंचायतों में राशन कार्ड का आवेदन लेने की व्यवस्था की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:14 AM (IST)
पंचायतों में राशन कार्ड के लिए जमा होंगे आवेदन
पंचायतों में राशन कार्ड के लिए जमा होंगे आवेदन

- 10 के बाद से लिए जाएंगे आवेदन

संसू, भगवानपुर हाट : राशन कार्ड बनाने के लिए 10 के बाद से सभी पंचायतों में बने आरटीपीएस काउंटर पर वार्ड स्तर पर आवेदन लिए जाएंगे। शनिवार को आवेदन जमा करने के लिए आए लोगों की भीड़ खासकर महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसे लेकर बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पंचायतों में आवेदन लेने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एसडीओ से स्वीकृति मिल गई है। सभी मुखिया को काउंटर खोलने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेवारी दी गई है। इसमें शारीरिक दूरी का पालन को लेकर पंचायतों में वार्ड स्तर आवेदन लेने की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी