विभिन्न मांगों को ले अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस

सिवान। शहर के महादेवा रोड स्थित भारती जीवन बीमा निगम कार्यालय के समक्ष बुधवार को निगम की त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:43 PM (IST)
विभिन्न मांगों को ले अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस
विभिन्न मांगों को ले अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस

सिवान। शहर के महादेवा रोड स्थित भारती जीवन बीमा निगम कार्यालय के समक्ष बुधवार को निगम की तानाशाही के खिलाफ अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए विश्राम दिवस मनाया। इस दौरान अभिकर्ताओं ने कार्यालय में कोई भी कार्य नहीं करने का निर्णय लिया। संगठन सचिव धर्मेंद्र कुमार पर्वत ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व में पूरे भारत में अभिकर्ता कोरोना गाइडलाइन के तहत अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। नव व्यसाय,पालिसी सेवा सहित सभी कार्यों को पूरी ठप रखते हुए 30 जून तक विश्राम दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। सिवान इकाई के अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद के बताया कि तीन हजार अभिकर्ताओं की मौत पिछले एक साल में कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान कोरोना के कारण हो गई , लेकिन निगम कोई भी विशेष सुविधा नहीं दे रही है। हमारी मांगे हैं कि ग्राहकों का कोरोना काल में ब्याज माफ किया जाए तथा बोनस में बढ़ोतरी की जाए। इस मौके पर सचिव संजय राय, कोषाध्यक्ष परम चौधरी, मंडल कमेटी के सदस्य ओसिहर सिंह, टुनटुन सिंह, राम कुमार, अरविद कुमार, पिटू सहित काफी संख्या में अभिकर्ता उपस्थित थे। महाराजगंज में एलआइसी कार्यकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस

संस, महाराजगंज (सिवान) : कोरोना महामारी के दौर में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंधन की कार्यशैली के विरोध में अभिकर्ताओं ने महाराजगंज शाखा के सामने बुधवार को विश्राम दिवस मनाकर विरोध जताया। यह विश्राम दिवस 30 जून तक चलेगा। लियाफी के राष्ट्रीय अभिकर्ता संघ के आह्वान पर बुधवार को विश्राम दिवस शुरू हुआ। विश्राम दिवस का नेतृत्व कर रहे लियाफी के महाराजगंज शाखा के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अभिकर्ता संघ ने प्रबंधन के सामने 15 सूत्री मांग रखी है। प्रबंधन के सामने अभिकर्ता ने अपनी मांग रखकर कहा है कि कोविड संक्रमण जिन अभिकर्ता की मौत हुई है उनके स्वजनों को मुआवजा के अतिरिक्त उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च प्रबंधन वहन करे। बीमाधारकों से कोविड काल के तीन माह तक प्रीमियम पर ब्याज नहीं लिया जाए, कोविड के दौरान लेप्स पॉलिसी को ब्याजमुक्त किया जाए, बीमाधारक का बोनस बढ़ाया जाए। इस दौरान शाखा के सभी कार्य प्रभावित रहे। मौके पर लियाफी महाराजगंज के सचिव राजनारायण शर्मा, रविकिशोर सिंह, कौशल बिहारी द्विवेदी, अनिल कुमार मिश्रा, अखिलेश तिवारी, नीतीश कुमार, अविनाश कुमार, शांता कौशलेंद्र सिंह, अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार यादव, रंजन कुमार उपाध्याय, संजीव रंजन सिंह, अनामीशरण श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अभिकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी