प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को दूसरे के दलान में फेंका

सिवान थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी गौतम मांझी के दलान में बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:04 PM (IST)
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को दूसरे के दलान में फेंका
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को दूसरे के दलान में फेंका

सिवान : थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी गौतम मांझी के दलान में बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अपराधियों ने युवक की हत्या कहीं और की तथा शिनाख्त छुपाने के लिए उसके शव को गौतम के दलान में फेंक दिया था। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थाने को दी। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ पोखरा गांव पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जांच पड़ताल की। मृत युवक के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव मठिया निवासी रामदेव राम के पुत्र मुकेश कुमार राम के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने मोबाइल के माध्यम से मुकेश के पिता को घटना की जानकारी दी तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष के अनुसार युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। मामले में कुछ संदिग्धों व स्वजनों से पूछताछ में जुट गई है। बताया जाता है कि गौतम मांझी के स्वजन बुधवार की सुबह मवेशी के लिए चारा काटने के लिए अपने दलान में गए तो वहां युवक का शव देखकर सन्न रह गए। स्वजनों ने शोर मचाते हुए इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी थाने को दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में कोई ज्यादा दूर का अपराधी शामिल नहीं हैं। इसमें आसपास के लोगों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। पॉकेट से मिले आधारकार्ड से हुई मुकेश की पुष्टि:

शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि युवक की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव यहां रख दिया गया है। लोगों में चर्चा है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई होगी। युवक की हत्या करने के बाद प्रेमिका के सगे संबंधी शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से पोखरा गांव के गौतम मांझी के दलान में शव को रख कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने घंटों ग्रामीणों, गृह स्वामी और आस पास के लोगों से पूछताछ की। सभी ने शव की पहचान से इन्कार कर दिया। पुलिस ने मृतक के जींस पैंट से एक पर्स और टच स्क्रीन मोबाइल बरामद किया। पर्स में एक बंधन बैंक का एटीएम कार्ड और आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड पर दर्ज नाम-पता के आधार पर शव की पहचान हो सकी और इसकी सूचना स्वजनों को दी। पुलिस विभिन्न बिदुओं पर जांच कर रही है। इस मौके पर एसआइ दिलीप कुमार, एसआइ छोटेलाल शर्मा, जमादार सुरेश सिंह, पोखरा पंचायत के मुखिया रमेश यादव, पूर्व प्रमुख राजकुमार भारती के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी