चुनावी रंजिश में मारपीट के बाद हवाई फायरिग, प्राथमिकी

संसू गुठनी (सिवान) थाना क्षेत्र के जतौर बाजार में बुधवार की देर रात चुनावी रंजिश को लेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:04 PM (IST)
चुनावी रंजिश में मारपीट के बाद हवाई फायरिग, प्राथमिकी
चुनावी रंजिश में मारपीट के बाद हवाई फायरिग, प्राथमिकी

संसू, गुठनी (सिवान) : थाना क्षेत्र के जतौर बाजार में बुधवार की देर रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों द्वारा वर्चस्व को लेकर हुई हवाई फायरिग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया। घटना के आक्रोश में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, दरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल और मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और आक्रोशितों को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस ने गांव में कैंप जारी रखा है। जांच के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल से आठ कारतूस बरामद किया। बताया जाता है कि जतौर गांव में पूर्व उप प्रमुख अवध बिहारी सिंह और पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के बीच पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है। इसको लेकर मंगलवार की रात दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद बुधवार की रात अचानक मैरवा-गुठनी मुख्य सड़क पर जतौर बाजार और जतौर गांव में अचानक फायरिग की आवाज आने लगी। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को एक घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हालांकि वरीय पदाधिकारियों ने नाराज लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया। फायरिग मामले में दोनों पक्षों ने दिया थाने में आवेदन :

फायरिग की घटना के बाद दोनों पक्ष से तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जतौर निवासी अशोक सिंह के आवेदन पर थाना कांड संख्या 260/21, धनंजय सिंह के आवेदन पर 261/21 तथा दूसरे पक्ष के अवधेश राय के आवेदन पर थाना कांड सं. 262/21 आ‌र्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एक पक्ष से अशोक कुमार सिंह ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि चुनाव के बाद वह अपने बरामदे में स्वजनों के साथ बैठे थे तभी चकिया निवासी गोलू तिवारी, जतौर गांव निवासी अवधेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, विपिन सिंह ने फायरिग शुरू कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के धनंजय कुमार सिंह ने आवेदन में कहा है कि वह मुख्य सड़क पर दवा खरीदने गए थे,तभी लाल अपाची बाइक से गोलू तिवारी, अवध बिहारी सिंह और रंजन सिंह ने गाली गलौच करते हुए मुझ पर फायरिग कर दी। इस दौरान मैं किसी तरह बच गया। वहीं पूर्व उप प्रमुख अवध बिहारी सिंह के स्वजनों ने साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी