सिवान जिले में 3.19 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी वैक्सीन

जिले में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण का फेलाव तेजी से हुआ है तो वहीं कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह भी बढ़ा है। इसमें बुजुर्गाें का उत्साह चरम पर है। 16 जनवरी से लेकर अबतक टीकाकरण के इस महा अभियान में कुल 3 लाख 19 हजार 387 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:57 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:57 PM (IST)
सिवान जिले में 3.19 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी  वैक्सीन
सिवान जिले में 3.19 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी वैक्सीन

सिवान । जिले में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण का फेलाव तेजी से हुआ है तो वहीं कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह भी बढ़ा है। इसमें बुजुर्गाें का उत्साह चरम पर है। 16 जनवरी से लेकर अबतक टीकाकरण के इस महा अभियान में कुल 3 लाख 19 हजार 387 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। इनमें 2 लाख 65 हजार 692 पहला व 53 हजार 695 दूसरा डोज शामिल है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पहले की अपेक्षा लोगों में टीकाकरण को लेकर जो भी भ्रांतियां थी, अब वह दूर हो चुकी है। इसलिए टीकाकरण सत्र स्थल पर अब लोग दोगुने उत्साह के साथ टीका लेने के लिए जुट रहे है। बता दें कि पूरे राज्य में जिला टीकाकरण में तीसरे पायदान पर है।

1 लाख 60 हजार 915 बुजुर्ग ले चुके हैं टीका का पहला डोज :

जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अबतक 60 से अधिक उम्र के कुल 1 लाख 60 हजार 915 लोगों ने कोविड रोधी वैक्सीन का डोज लगवाया है। इसमें 1 लाख 38 हजार 809 लोगों को टीके का पहला डोज दिया जा चुका है। वहीं 22 हजार 106 बुजुर्गों ने दूसरा डोज भी ले लिया है। जबकि 45 से 49 वर्ष तक के 1 लाख सात हजार 117 लोगों ने पहला तथा 17 हजार तेरह ने दूसरा डोज ले लिया है। स्वास्थ्य कर्मियों की बात करें तो 13 हजार 411 ने पहला व 10 हजार 459 को टीके का दूसरा डोज दिया गया है। वहीं 6 हजार 355 फ्रंटलाइन व‌र्क्स ने पहला व 4 हजार 117 ने दूसरा डोज ले लिया है। हालांकि इस उपलब्धि के लिए जिले में कई स्तरों पर विशेष अभियान भी चलाए गए थे। जिस कारण आज यह मुकाम हासिल हुआ है। जिले के बुजुर्गों ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है।

chat bot
आपका साथी