संदिग्ध परिस्थिति में रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत

संसू हुसैनगंज (सिवान) थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट दाहा नदी समीप मंगलवार को एक स्कूल के खेल मैदान से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:16 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थिति में रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत
संदिग्ध परिस्थिति में रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत

-

संसू, हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट दाहा नदी समीप मंगलवार को एक स्कूल के खेल मैदान से छपिया गांव रामअयोध्या यादव का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना पाते ही थाने के एएसआइ जहांगीर खान, एएसआइ राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त देर शाम हो सकी। इधर परिजनों को जैसे ही मौत की सूचना मिली, कोहराम मच गया। पुलिस ने देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। राम अयोध्या रेलवे में नौकरी करते थे और 2011 में रिटायर्ड हो चुके थे। पीड़ित परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम वे साइकिल बनवाने के लिए टेढ़ीघाट बाजार की तरफ गए थे। लेकिन देर शाम उनके मौत की सूचना मिली। घर से वे सही सलामत गए थे। इधर बाजार में लोगों ने बताया कि आंदर-सिवान मुख्य मार्ग पर मछ्ली का बाजार लगता है। बाजार में विक्रेता व खरीदारों की भीड़ लगी थी। इसी बीच किसी ने स्कूल मैदान परिसर में एक शव मिलने की सूचना दी। इसके बाद बाजार के सभी लोग वहां पहुंच गए मृतक की शिनाख्त में जुट गए। बता दें कि रामअयोध्या को चार पुत्र और दो पुत्री हैं। स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास से एक तंबाकू की डिबिया पाई गई है।

chat bot
आपका साथी