झरही नदी की तेज धार में बहा किशोर, तलाश में जुटे ग्रामीण

थाना क्षेत्र के सेमरा पंचायत क्षेत्र के धमौर गांव में एक किशोर झरही नदी की तेज धार में बह गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:29 PM (IST)
झरही नदी की तेज धार में बहा किशोर, तलाश में जुटे ग्रामीण
झरही नदी की तेज धार में बहा किशोर, तलाश में जुटे ग्रामीण

सिवान । थाना क्षेत्र के सेमरा पंचायत क्षेत्र के धमौर गांव में एक किशोर झरही नदी की तेज धार में बह गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए। धमौर निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्र संजय यादव को यह जानकारी मिली कि उसके घर के कुछ बच्चे झरही नदी के समीप गड्ढ़े में स्नान कर रहे हैं। संजय यादव बच्चों को मना करने और वापस घर बुलाने के लिए गया। उसी दौरान धमौरडीह पुलिया के निकट पैर फिसलने से वह पानी की तेज धारा के साथ बह गया। गांव के ही कुछ बच्चों ने उसे नदी के तेज धार में बहते हुए देखा और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही स्वजनों के होश उड़ गए। स्वजन ग्रामीणों के साथ उसकी तलाशी में करने जुट गए। खबर प्रेषण तक किशोर की तलाश जारी रही। वह तीन भाइयों में छोटा है और जुड़वां भाई है।

चारों तरफ से पानी से घिरा है धमौर :

सेमरा पंचायत क्षेत्र के धमौर गांव इस वक्त टापू बना हुआ है। बारिश और झरही नदी का पानी से इस गांव के लोग परेशान हैं। चार फीट तक जलजमाव बताया जा रहा है। इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। वाहनों से गांव के बाहर आना-जाना बंद है। बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव के लिए हर साल झरही नदी अभिशाप साबित होती है। जब भी नदी में उफान आता है गांव में बाढ़ जैसी सूरत नजर आती है।

chat bot
आपका साथी