424 टीम करेगी जिले में टीबी के एक्टिव रोगियों की खोज

सिवान जिले में टीबी के एक्टिव मरीजों की खोज की जाएगी। इसको लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:01 PM (IST)
424 टीम करेगी जिले में टीबी के एक्टिव रोगियों की खोज
424 टीम करेगी जिले में टीबी के एक्टिव रोगियों की खोज

सिवान : जिले में टीबी के एक्टिव मरीजों की खोज की जाएगी। इसको लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। विशेष तौर पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र, महादलित टोलों में इस अभियान को चलाया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संचारी रोग डा. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले में टीबी मरीजों की खोज के लिए आशा एवं एवं सामुदायिक कार्यकर्ता की 424 टीम काम करेगी। विशेष रूप से महादलित टोला, दुरुस्थ ग्रामीण क्षेत्र, शहरी दलित मलिन बस्ती, नवनिर्मित कार्यस्थल के मजदूर एवं ईंट भट्ठा के मजदूर लक्षित स्थान जहां संभावित टीबी के मरीज मिल सकते हैं। उस क्षेत्र में घर-घर जाकर एवं कैंप कर मरीजों का बलगम संग्रह करने के बाद जांच व टीबी चिह्नित होने पर समय पर इलाज शुरू करना एवं निश्चय योजना के तहत 500 रुपये की राशि बैंक खाता के माध्यम से दी जाएगी। बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने 2025 तक टीबी के उन्मूलन की तैयारी कर रखी है। इस ओर लगातार काम भी किए जा रहे हैं। टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान इसी का एक चरण है। इसके तहत टीबी के नए रोगियों की पहचान करना, उन्हें सरकारी दवाओं से जोड़ना मरीजों को ठीक करना और जागरूक करना लक्ष्य है। समन्वयक दिलीप कुमार ने बताया कि नए मरीज मिलने के बाद उन्हें 500 रुपए प्रति माह सरकारी सहायता भी प्रदान की जाएगी। यह 500 रुपए पोषण युक्त भोजन के लिए दिया जाएगा। एक मरीज की 8 महीने तक दवा चलती है, इस आठ महीने तक प्रतिमाह उसे 500 रुपये दिए जाएंगे। मरीज के ठीक होने के बाद यह राशि बंद कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी