24 घंटे में मिले कोरोना के चार नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 4514

कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। लोगों के लापरवाही के कारण कोरोना जिले में 4500 के आंकड़े को पार कर चुका है। शुक्रवार को भी चार मरीज मिले। हालांकि जिले का रिकवरी रेट बेहतर है और हमें हिम्मत देता है लेकिन इसमें और सुधार लाने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:05 PM (IST)
24 घंटे में मिले कोरोना के चार नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 4514
24 घंटे में मिले कोरोना के चार नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 4514

सिवान । कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। लोगों के लापरवाही के कारण कोरोना जिले में 4500 के आंकड़े को पार कर चुका है। शुक्रवार को भी चार मरीज मिले। हालांकि जिले का रिकवरी रेट बेहतर है और हमें हिम्मत देता है, लेकिन इसमें और सुधार लाने की जरूरत है। तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। इधर जिले में कोरोना के आंकड़ों में समय के साथ बढ़ोतरी जारी है। प्रतिदिन यहां कोरोना के संक्रमित पाए जा रह हैं। बावजूद इसके लोग अब मास्क व शारीरिक दूरी को लगभग भूल चुके हैं और बिना किसी डर के घूम रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को चार नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके साथ ही अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4514 हो गई है, लेकिन इनमें से अबतक 4450 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में कुल 34 एक्टिव मरीज ही बचे हुए हैं। वहीं अबतक जिले में कोरोना से 30 लोगों की मौत हो गई है। सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों में अब कोरोना को लेकर कोई भय नहीं है, जिस कारण जिले में कोरोना का प्रकोप हर रोज रफ्तार पकड़ रहा है। इस महामारी की चपेट में जिले के अधिकांश लोग शामिल हो रहे हैं। जिले में प्रतिदिन दर्जनों संक्रमित मिल रहे हैं। गौरतलब है कि बिना मास्क घूम रहे लोगों के कारण अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इधर, मरीजों की संख्या बढ़ने इसके बावजूद स्थानीय लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। लोग खुलेआम बिना मास्क के ही बाजार में घूम रहे हैं। कहा कि मास्क लगाकर हम खुद को कोरोना संक्रमण से बहुत हद तक बचा सकते है।

chat bot
आपका साथी