3.27 लाख मतदाता करेंगे मतदान का प्रयोग

गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 27 हजार 75 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 1 लाख69 हजार 868 महिला मतदाता 1 लाख 57 हजार 192 तथा जेंडर मतदाता 15 हैं। विधानसभा क्षेत्र में 321 मूल मतदान केंद्र तथा 152 सहायक मतदान केंद्र हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:12 PM (IST)
3.27 लाख मतदाता करेंगे मतदान का प्रयोग
3.27 लाख मतदाता करेंगे मतदान का प्रयोग

सिवान । गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के 3, लाख 27 हजार 75 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 1 लाख69 हजार 868, महिला मतदाता 1 लाख 57 हजार 192 तथा जेंडर मतदाता 15 हैं। विधानसभा क्षेत्र में 321 मूल मतदान केंद्र तथा 152 सहायक मतदान केंद्र हैं। गोरेयाकोठी, बसंतपुर तथा लकड़ी नबीगंज प्रखंडों में कुल मिलाकर 473 मतदान केंद्र हैं। यह जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो. आशिफ ने बताया कि चुनाव के लिए 1892 मतदान कर्मी तथा 42 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं। मतदान के दिन रसोइया भी बूथों पर मौजूद रहेंगी। कोविड-19 को ले शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए प्रत्येक बूथों पर मतदाताओं के लिए घेरा बनाया जा रहा है जहां मतदाता घेरे में खड़े रहकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे।

----

अंतरजिला सीमावर्ती में छह बनाए गए मतदान केंद्र

संसू, दारौंदा (सिवान) : दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के अंतरजिला सीमावर्ती क्षेत्र में छह मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अंतरजिला सीमावर्ती क्षेत्रों के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदारीचक मतदान केंद्र संख्या 297 एवं मतदान केंद्र संख्या 297(क), राजकीय प्राथमिक विद्यालय फलपुरा डिब्बी में मतदान केंद्र संख्या 310, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सहदौली में मतदान केंद्र संख्या 311, प्राथमिक विद्यालय कोड़र में मतदान केंद्र संख्या 283 एवं नया प्राथमिक विद्यालय मर्दनपुर में मतदान केंद्र संख्या 256 बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर अ‌र्द्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला सीमावर्ती क्षेत्रों में तीन चेकपोस्ट बनाए गए हैं, इसमें मांझी-बरौली पथ पर डिब्बी बाजार के समीप, दूसरा सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ पर मर्दनपुर के समीप एवं तीसरा चेकपोस्ट सिवान-छपरा मुख्य पथ 531 पर जलालपुर के समीप बनाए गए हैं, जहां हर आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इस संबंध में दारौदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी छवि के लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं। 9 लोगों को सीसीए एवं 821 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके। जिला सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाए गए चेकपोस्ट पर प्रतिदिन विशेष वाहन जांच की जा रही है।

---

हुसैनगंज में 1.24 लाख मतदाता 176 मतदान केंद्रों कर करेंगे मतदान

संसू, हुसैनगंज (सिवान) : तीन नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हुसैनगंज प्रखंड में 176 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके पूर्व के चुनावों में मूल मतदान केंद्रों की संख्या 117 थी, लेकिन इस बार कोविड-19 को लेकर शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए 59 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, क्योंकि कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है कि जिस बूथ पर एक हजार से अधिक मतदाता हैं वहां शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए सहायक मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है। इन सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को खड़े रहने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए गोल घेरा बनाए जा रहे हैं। प्रखंड में 1 लाख 24 हजार 319 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 3 नवंबर को करेंगे। सीओ सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि पहली बार इस क्षेत्र में 3 किन्नर भी अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी