नामांकन के लिए 30 बच्चों का नहीं हो सका ऑनलाइन आवेदन

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन में 30 बच्चे छूटे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:54 PM (IST)
नामांकन के लिए 30 बच्चों का नहीं हो सका ऑनलाइन आवेदन
नामांकन के लिए 30 बच्चों का नहीं हो सका ऑनलाइन आवेदन

सिवान । सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए बीआरसी में समय आवेदन जमा करने के बाद भी कई बच्चों का ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाया है। इससे बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं। सदर प्रखंड में करीब 30 बच्चे ऑनलाइन आवेदन नहीं हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार 12 नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि थी। इससे पहले बच्चे हार्ड कॉपी में आवेदन बीआरसी में जमा कर दिए थे।

लेकिन बोर्ड से जारी साइट नहीं खुलने से बीआरसी के ऑपरेटर परेशान रहे। इस मामले में सदर बीईओ मोहिउद्दीन ने डीईओ चंद्रशेखर राय को बोर्ड की वेबसाइट नहीं खुलने का जिक्र करते हुए ऑनलाइन आवेदन नहीं होने की बात कही है। इधर बच्चे व अभिभावक मानने को तैयार नहीं हैं। अभिभावकों का कहना है कि साइट नहीं खुल रही थी तो पूरे बिहार में दस हजार से अधिक आवेदन आखिर कैसे ऑनलाइन हो गए। यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही है। इस संबंध में बीईओ मोहिउद्दीन ने कहा कि अवकाश के दिनों में भी आवेदन ऑनलाइन करने के लिए साइट खोलने का प्रयास किया गया। लेकिन साइट नहीं खुली। इसके लिए बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर भी बात किया गया। लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया। इसके चलते तीस बच्चों का आवेदन लंबित पड़ा है। हार्ड कॉपी को बोर्ड में भेजने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि बोर्ड द्वारा हार्ड कॉपी लेने के लिए कोई सटीक निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है। इसको लेकर बातचीत की प्रक्रिया जारी है।

chat bot
आपका साथी