27 वाहनों का किया चालान, वसूले 49 हजार जुर्माना

सिवान। परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को अभियान चलाकर गोपालगंज मोड़ सहित अन्य चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिग की गई। इस दौरान 90 वाहनों की जांच की गई। वहीं 27 वाहनों का चालान कर 49 हजार 500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। जांच के दौरान राहगीरों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की। जांच के दौरान एमवीआई अर्चना कुमारी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:36 PM (IST)
27 वाहनों का किया चालान, वसूले 49 हजार जुर्माना
27 वाहनों का किया चालान, वसूले 49 हजार जुर्माना

सिवान। परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को अभियान चलाकर गोपालगंज मोड़ सहित अन्य चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिग की गई। इस दौरान 90 वाहनों की जांच की गई। वहीं 27 वाहनों का चालान कर 49 हजार 500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। जांच के दौरान राहगीरों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की। जांच के दौरान एमवीआई अर्चना कुमारी ने कहा कि कोरोना को देखते हुए सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन बिना हेल्मेट गाड़ी चलाने वालों को जुर्माना किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी