सिवान जिले में अलग-अलग विवादों में हुई मारपीट में 25 घायल, नौ रेफर

थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में 25 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें नौ लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:38 PM (IST)
सिवान जिले में अलग-अलग विवादों में हुई मारपीट में 25 घायल, नौ रेफर
सिवान जिले में अलग-अलग विवादों में हुई मारपीट में 25 घायल, नौ रेफर

सिवान । थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में 25 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें नौ लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। किसी भी मामले में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार टंडवा खुर्द गांव में हुए आपसी विवाद में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सात लोगों की स्थिति गंभीर देखते सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में दिवेश कुमार राम, मनीषा कुमारी, कृष्णा कुमार, पुनीता कुमारी, निशा कुमारी, विद्यावती देवी, संतोष कुमार, पुष्पा कुमारी, प्रेम कुमार, अनीता कुमारी, रीना कुमारी, कांति देवी, प्रकाशवती देवी, कुसुम देवी, बसंती देवी, राहुल राम, रितेश राम शामिल हैं। वहीं बलुआ गांव में हुए पानी गिरने के विवाद में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों में शोभा देवी, अजीत कुमार, सच्चिदानंद यादव, नेहा कुमारी शामिल हैं। इसमें शोभा देवी की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं तीसरी घटना गुठनी चौराहे पर सुबह दो गुटों के बीच हुई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पहचान खड़ौली निवासी राणा प्रताप सिंह के रूप में हुई है। मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने राणा प्रताप सिंह की पिटाई कर अपने गांव सेलौर चौराहे पर लेकर चले गए। इसकी सूचना मिलने पर एसआइ राजेश कुमार वहां पहुंच बंधक बने घायल युवक को छुड़ा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाए। चिकित्सकों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि एक दिन पूर्व ट्रैक्टर को लेकर राणा प्रताप सिंह के साथ कुछ लोगों का विवाद हो गया था। इस दौरान लोगों ने चालक से मारपीट कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था। इस संबंध में जब राणा प्रताप सिंह पूछताछ करने गया तो उक्त लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की तथा अपने गांव लेकर चले गए जिसकी सूचना किसी ने थाने को दी। पुलिस वहां पहुंच बंधक बने युवक को गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया है। उक्त किसी भी मामले में थाने में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी