सिवान में तीन प्रखंडों में 22 नए चेहरे निर्वाचित

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गुठनी प्रखंड के 10 नौतन प्रखंड के नौ व मैरवा प्रखंड के आठ पंचायतों के लिए शुक्रवार को मतगणना का कार्य संपन्न हो गया। देर शाम सात बजे तक तीनों प्रखंडों के मिलाकर कुल 27 पंचायतों में विभिन्न पदों के वोटों की गिनती पूरी की जा चुकी थी। मतगणना कार्य के समाप्त होने के बाद दो प्रखंडों में बदलाव की बयार देखने को मिली। नौतन में नौ पंचायत में सभी नए मुखिया को जनता ने अपना प्रतिनिधि बनाया तो गुठनी में भी 10 पंचायत में छह में नए मुखिया आदर्श सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:37 PM (IST)
सिवान में तीन प्रखंडों में 22 नए चेहरे निर्वाचित
सिवान में तीन प्रखंडों में 22 नए चेहरे निर्वाचित

सिवान । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गुठनी प्रखंड के 10, नौतन प्रखंड के नौ व मैरवा प्रखंड के आठ पंचायतों के लिए शुक्रवार को मतगणना का कार्य संपन्न हो गया। देर शाम सात बजे तक तीनों प्रखंडों के मिलाकर कुल 27 पंचायतों में विभिन्न पदों के वोटों की गिनती पूरी की जा चुकी थी। मतगणना कार्य के समाप्त होने के बाद दो प्रखंडों में बदलाव की बयार देखने को मिली। नौतन में नौ पंचायत में सभी नए मुखिया को जनता ने अपना प्रतिनिधि बनाया, तो गुठनी में भी 10 पंचायत में छह में नए मुखिया आदर्श सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यहां चार पुराने मुखिया पर जनता ने अपना भरोसा जमाया है। वहीं मैरवा के आठ पंचायत में सात नए चेहरे को जनता ने अपना मुखिया बनाया है। जानकारी के अनुसार गुठनी प्रखंड के सोहगार पंचायत के रणजीत कुशवाहा को 2395 वोट व प्रतिद्वंदी बैजनाथ चौधरी को 1465 वोट, बेलौर पंचायत की विमला देवी को 1282 वोट व प्रतिद्वंदी सोनी तिवारी को 1063 वोट, पड़री पंचायत के ललन राय को 1139 वोट व प्रतिद्वंदी अशोक कुमार दूबे को 919 वोट, विसवार की नैनमति देवी को 1254 वोट व प्रतिद्वंदी रीना मिश्रा को 1244 वोट, जतौर पंचायत की अनिता देवी को 1500 वोट व प्रतिद्वंदी गुड्डी देवी को 1490 वोट, चिताखाल पंचायत के नवमी लाल माझी को 1930 व प्रतिद्वंदी राजकुमार प्रसाद को 1254 वोट, टड़वा खुर्द पंचायत के अमित कुमार चतुर्वेदी के 3125 वोट व प्रतिद्वंदी धनंजय सिंह को 1328 वोट, सोनहुला पंचायत के विजय प्रताप सिंह को 1376 वोट व प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार सिंह को 1259 वोट मिले थे। वहीं दूसरी ओर मैरवा प्रखंड के मुड़ियारी पंचायत के अजय भास्कर चौहान को 2457 वोट व प्रतिद्वंदी मुन्ना कानू को 1650 वोट, इंगलिश के तनवीर अहमद को 2193 व प्रतिद्वंदी अजय कुमार चौहान को 1391 वोट, बड़गांव की मंजू देवी को 1205 प्रतिद्वंदी रेहाना सगीर को 720 वोट, बड़का माझा की अर्चना देवी को 1910 व प्रतिद्वंदी अंकिता देवी को 1359 वोट, कबीरपुर के विजय बहादुर सिंह को 1594 व प्रतिद्वंदी अशोक प्रजापति को 909 वोट, सेवतापुर के अर्जुन साह को 2367 व प्रतिद्वंदी रंगनाथ सिंह को 1282 वोट, बभनौली की अनिता देवी को 2254 व प्रतिद्वंदी द्रौपदी देवी को 949 वोट मिले। जबकि सेमरा पंचायत के रामप्रवेश रजक 1327 वोट मिले थे। वहीं नौतन प्रखंड के मुरारपट्टी में हवलदार अंसारी, नरकटिया के अशोक यादव, गंभीरपुर की हाजरा खातून, खलवां पंचायत के अमित कुमार उर्फ पिटू सिंह, खाप बनकट की प्रियंका देवी, मठिया पंचायत की शशिप्रभा देवी, सेमरिया के रवि सिंह, नौतन पंचायत के तारकेश्वर सिंह मुखिया पद पर काबिज हुए। मतगणना केंद्रों के मुख्य द्वार से प्रवेश पर लगा था प्रतिबंध :

डायट, सीटीई भवन व वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज परिसर में स्थित मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार से प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। मुख्य प्रवेश गेट से सिर्फ अधिकारियों व मतगणना कार्य में लगे कर्मियों को प्रवेश कराया जा रहा था। सीटीई भवन में अभ्यर्थियों व प्रत्याशियों के प्रवेश के लिए जहां दुर्गा मंदिर के बगल से रास्ता बनाया गया था। वहीं डायट व वीएम हाईस्कूल सह इंटर कालेज में वीएम हाईस्कूल परिसर से होकर प्रवेश कराया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी