दो पक्षों के विवाद में चले ईंट पत्थर, युवती समेत डेढ़ दर्जन घायल

थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव में दो पक्षों के बीच शनिवार की रात और रविवार की दोपहर हुई झड़प में एक युवती समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:15 PM (IST)
दो पक्षों के विवाद में चले ईंट पत्थर, युवती समेत डेढ़ दर्जन घायल
दो पक्षों के विवाद में चले ईंट पत्थर, युवती समेत डेढ़ दर्जन घायल

सिवान । थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव में दो पक्षों के बीच शनिवार की रात और रविवार की दोपहर हुई झड़प में एक युवती समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पहली घटना शनिवार की रात हरिहांस पश्चिम मोहल्ला स्थित मध्य विद्यालय हरिहांस हिदी विद्यालय के पास हुई। जहां दो पक्ष पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए, दोनों तरफ से एक दूसरे पर ईंट पत्थर फेंके गए। इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में वीरेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश, निधि कुमारी, दिलीप कुमार, विजय कुमार,चंदन कुमार आदि शामिल हैं। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रात में ही पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थिति बिगड़ता देख उन्होंने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पर एसडीओ जितेंद्र पांडेय,आंदर, हसनपुरा थाने की भी पुलिस वहां पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने रात में यहां कैंप जारी रखा। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। इस दौरान किसी पक्ष से थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। वहीं दूसरी ओर रविवार की दोपहर हरिहांस दक्षिण उर्दू मध्य विद्यालय के पास पुरानी रंजिश को ले दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी की गई, इसमें युवती तथा दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल गया गया। घायलों में सरपंच हीरालाल राम की पुत्री ज्योति कुमारी,सोनू कुमार समेत तीन लोग शामिल हैं। ज्योति कुमारी की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस को आते देख सभी फरार हो गए। पुलिस ने वहां पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में भी किसी पक्ष से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।

chat bot
आपका साथी