सदर अस्पताल में तैनात 13 होमगार्ड का एक दिन का कटेगा वेतन

सिवान सदर अस्पताल में कोरोना जांच के साथ टीकाकरण को लेकर इनदिनों बढ़ रही भीड़ को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:22 PM (IST)
सदर अस्पताल में तैनात 13 होमगार्ड का एक दिन का कटेगा वेतन
सदर अस्पताल में तैनात 13 होमगार्ड का एक दिन का कटेगा वेतन

सिवान : सदर अस्पताल में कोरोना जांच के साथ टीकाकरण को लेकर इनदिनों बढ़ रही भीड़ को देख स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ गई है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए जद्दोजहद करते हुए देखे जा रहे हैं। गुरुवार को कोविड जांच के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसकी जानकारी मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा औचक निरीक्षण को सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ओपीडी के सामने और आइसीयू के समीप मौजूद लोगों को कतार में लगने की अपील की और स्वास्थ्य कर्मियों को जांच करने का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीओ ने अस्पताल में तैनात 14 होमगार्ड के बारे में जब जानकारी ली तो पाया गया कि 13 जवान अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे। इस पर एसडीओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में 13 जवानों के एक दिन के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया। एसडीओ ने बताया कि सदर अस्पताल के ओपीडी वार्ड के बाहर लोगों की काफी भीड़ जमा होने व इस दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन नहीं होने की सूचना मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए औचक निरीक्षण कर लोगों से शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए जांच करवाने की अपील की गई। अस्पताल में विधि व्यवस्था की देखरेख के लिए 14 गृहरक्षकों की तैनाती की गई है, निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि 13 जवान लापरवाही बरत रहे थे। जिस कारण लोगों को परेशानी हुई, इसलिए लापरवाही बरतने वाले गृहरक्षकों के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी