जिले में मिले कोरोना के 12 नए मरीज, कुल संक्रमित हुए 4321

जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी 12 नए कोरोना के मरीज मिले। राज्य स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जिले में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:43 PM (IST)
जिले में मिले कोरोना के 12 नए मरीज, कुल संक्रमित हुए 4321
जिले में मिले कोरोना के 12 नए मरीज, कुल संक्रमित हुए 4321

सिवान । जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी 12 नए कोरोना के मरीज मिले। राज्य स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जिले में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4321 हो गई है। जिले में अब तक कुल 27 कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपना जान गंवा चुके हैं। वहीं अब तक जिले में कुल 4180 मरीज रिकवर होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 114 मरीजों का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार ने बताया कि शनिवार को जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 4587 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इमसें ट्रू नेट द्वारा 144 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 4032 सैंपलों की जांच की गई। जबकि 411 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेज दिया गया। बावजूद इसके बा•ारों, दुकानों, बैंकों, सार्वजनिक स्थानों पर लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं। एटीएम पर लोग लंबी कतारें लगाकर खड़े हो रहे हैं। यहां सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं हो रहा है। शहर के जेपी चौक, बड़ी मस्जिद चौक, शांति वटवृक्ष मोड़, डीएवी मोड़, हाफीजी चौक, आदि बहुत व्यस्ततम बाजार है। पिछले छह माह से लॉकडाउन के कारण बाजारों में भीड़ नहीं के बराबर हुआ करती थी। लेकिन जैसे ही अनलॉक 4 शुरू हुआ बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी। लोग जरूरत के सामान, दवाइयां, आदि खरीदने के लिए बाजारों में आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से शहर के लिए वाहनों के चलने के बाद भीड़ और भी बढ़ने लगी। जिसको लेकर जिले में कोरोना का ऱफ्तार नहीं थम रहा है। अगर यही हाल हाल रहा तो इसका भयावह अंजाम लोगों को भुगतना पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी