24 घंटे में मिले कोरोना के 10 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 4713

सिवान। कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। लोगों के लापरवाही के कारण्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 06:57 PM (IST)
24 घंटे में मिले कोरोना के 10 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 4713
24 घंटे में मिले कोरोना के 10 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 4713

सिवान। कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। लोगों के लापरवाही के कारण कोरोना जिले में 4713 तक पहुंच गया है। जिले में प्रतिदिन यहां कोरोना के संक्रमित पाए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग अब मास्क व शारीरिक दूरी को लगभग भूल चुके हैं और बिना किसी डर के घूम रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को 10 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके साथ ही अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4713 हो गई है, लेकिन इनमें से अबतक 4605 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में कुल 78 एक्टिव मरीज ही बचे हुए हैं। वहीं अबतक जिले में कोरोना से 32 लोगों की मौत हो गई है। सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों में अब कोरोना को लेकर कोई भय नहीं है, जिस कारण जिले में कोरोना का प्रकोप हर रोज रफ्तार पकड़ रहा है। इस महामारी की चपेट में जिले के अधिकांश लोग शामिल हो रहे हैं। जिले में प्रतिदिन दर्जनों संक्रमित मिल रहे हैं। गौरतलब है कि बिना मास्क घूम रहे लोगों के कारण अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इधर, मरीजों की संख्या बढ़ने इसके बावजूद स्थानीय लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। लोग खुलेआम बिना मास्क के ही बाजार में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर हम खुद को कोरोना संक्रमण से बहुत हद तक बचा सकते हैं। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 3653 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इसमें ट्रू नेट द्वारा 128 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 3061 सैंपलों की जांच की गई। जांच के दौरान छह लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि 464 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी