सिवान के सिसवन रेफरल अस्पताल में 10 बेड रिजर्व

संभावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए रेफरल अस्पताल में तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। रेफरल अस्पताल में लगे एक्सरे मशीन मरीजों की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन निजी लोक भागीदारी के तहत एक एंबुलेंस आदि की व्यवस्था कर दी गई है। पिछली लहर में सबसे बड़ी समस्या आक्सीजन सिलेंडर की थी जिसे इस बार पहले से ही स्टाक कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:30 PM (IST)
सिवान के सिसवन रेफरल अस्पताल में 10 बेड रिजर्व
सिवान के सिसवन रेफरल अस्पताल में 10 बेड रिजर्व

सिवान । संभावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए रेफरल अस्पताल में तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। रेफरल अस्पताल में लगे एक्सरे मशीन, मरीजों की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन, निजी लोक भागीदारी के तहत एक एंबुलेंस आदि की व्यवस्था कर दी गई है। पिछली लहर में सबसे बड़ी समस्या आक्सीजन सिलेंडर की थी जिसे इस बार पहले से ही स्टाक कर लिया गया है।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों के लिए 10 बेड की व्यवस्था की गई थी। इस बार भी 10 बेड को तैयार रखा गया है। पांच से दस बेड रिजर्व रखा गया है जिसे जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाया जाएगा। फिलहाल अस्पताल में आक्सीजन की जरूरत महसूस करने वाले मरीजों को इसे उपलब्ध कराया जाता है। किसी को परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।

जरूरत की दवा एवं एंबुलेंस उपलब्ध :

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल में काफी मात्रा में सभी जरूरत की दवाएं उपलब्ध करा दी गईं हैं। वहीं अस्पताल में पांच आक्सीजन सिलेंडर, पांच आक्सीमीटर आदि की व्यवस्था की गई है। नोडल पदाधिकारी डा. यासीन अंसारी ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

अस्पताल में सभी कर्मी अपने रोस्टर के साथ हैं तैनात :

अस्पताल में फिलहाल आठ चिकित्सक, चार जीएनएम, 12 एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद हैं। सभी अपने रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करते हैं। इसके अतिरिक्त जरूरत पड़ने पर और भी चिकित्सकों की तैनाती के लिए विभाग को लिखा जा चुका है। इसके अतिरिक्त अस्पताल की साफ- सफाई नियमित तौर पर कराई जाती है।

chat bot
आपका साथी