पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखा उत्साह, बदलाव की बढ़ी उम्मीद

बाजपट्टी एवं पुपरी प्रखंड की 30 पंचायतों में मतदान के दौरान युवाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया। युवाओं ने कहा कि व्यवस्था में बदलाव के लिए मतदान किया है। पुपरी की 11 पंचायतों में पंचायत सरकार चुनने के लिए पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में खासा जोश देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:13 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:13 AM (IST)
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखा उत्साह, बदलाव की बढ़ी उम्मीद
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखा उत्साह, बदलाव की बढ़ी उम्मीद

सीतामढ़ी । बाजपट्टी एवं पुपरी प्रखंड की 30 पंचायतों में मतदान के दौरान युवाओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया। युवाओं ने कहा कि व्यवस्था में बदलाव के लिए मतदान किया है। पुपरी की 11 पंचायतों में पंचायत सरकार चुनने के लिए पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में खासा जोश देखने को मिला। उन्होंने पहली बार अपनी पसंद के प्रत्याशी को मत देकर खुशी जाहिर की। इस चुनाव में पहली बार मतदाता बने युवाओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। सुबह हो या फिर दोपहर का समय, बूथों पर युवा मतदाताओं की पर्याप्त मौजूदगी नजर आई। इनके अंदर अपने वोट के लिए उन प्रत्याशियों को प्राथमिकता देने की उत्सुकता दिखी, जिन पर उन्हें अपने गांव-गलियों का विकास करने का भरोसा था। भिट्ठाधर्मपुर पंचायत के डुमहारपट्टी मतदान केंद्र संख्या 144 पर वोट डाल कर बाहर निकली प्रिया कुमारी कहा कि वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है। मैं इस अधिकार का पहली बार प्रयोग की हूं। मताधिकार से हम विकास करने वाला प्रतिनिधि चुन सकेंगे। इसी बूथ पर अपने पड़ोसन सुनीता देवी के साथ वोट डाल कर लौट रही डेजी कुमारी ने कहा कि पहली बार वोट देकर अच्छा लग रहा है। युवा बेहतर काम करनेवालों को चुन सकते हैं। मतदान के लिए थोड़ी देर इंतजार जरूर करना भी अच्छा लगा। नमन कुमार ने बताया कि मैंने गांव की सरकार बनाने में अपनी सहभागिता निभाई है। वोट के माध्यम से ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन किया हूं जो गांव व पंचायत का विकास कर सके। हरदिया पंचायत के केंद्र संख्या 122 पर वोट डालकर निकलने वाले रंजीत कुमार ने बताया कि पहली बार बूथ के अंदर जाने में थोड़ी झिझक जरूर हुई, लेकिन वोट डालकर उतनी ही खुशी का भी अहसास हुआ। गांव के विकास में अब हम भी सहभागी बन रहे हैं। अच्छे प्रत्याशी को वोट दिया है।

chat bot
आपका साथी