कई पंचायतों में नल-जल योजना का कार्य अधूरा

सीतामढ़ी। प्रधान सचिव पटना के आदेश के आलोक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड के पंचायतों में चल रहे हर घर जल नल हर गली-नाली एवं पीसीसी सड़क निर्माण की दूसरे दिन भी जांच पड़ताल की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:34 AM (IST)
कई पंचायतों में नल-जल योजना का कार्य अधूरा
कई पंचायतों में नल-जल योजना का कार्य अधूरा

सीतामढ़ी। प्रधान सचिव पटना के आदेश के आलोक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड के पंचायतों में चल रहे हर घर जल नल, हर गली-नाली एवं पीसीसी सड़क निर्माण की दूसरे दिन भी जांच पड़ताल की गई। इसके लिए दो अलग - अलग जांच टीम बनाई गई है। एक में डीटीओ सह प्रखंड नोडल पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद, उप समाहर्ता कुमारी मिसा रानी, दूसरी टीम में बीडीओ राजीव कुमार, लघु सिचाई योजना के कनीय अभियंता रामवृक्ष प्रसाद, पीएचईडी अभियंता रागनी कुमारी आदि शामिल थी। अधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय के समीप बथनाहा पूर्वी पंचायत, पंडौल उर्फ पंथपाकड़ पंचायत, बखरी पंचायत व शाहपुर शीतलपट्टी आदि पंचायत में कार्य की जांच की। इसमें भारी अनियमितता पाई गई। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि कई पंचायतों नल, जल योजना का कार्य अधूरा है तो कही कार्य प्रारंभ हीं नहीं किया गया है। जहां कार्य पूर्ण किया गया है वहां गुणवत्ता की भारी पैमाने पर अनदेखी की गई है। किसी-किसी पंचायत में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है तो नाले निर्माण का कोई आता पता नहीं है। कई पंचायत में नाला का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें तीन नंबर ईंट व लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है। कई पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव द्वारा अपने निजी उपयोग लाने को लेकर अपने आवासीय परिसर में बोरिग व जल मीनार लगवाया गया है। उन्होंने इसको लेकर वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव, पंचायत सचिव एवं कनीय अभियंता की बैठक बुलाने की बात कही। उन्होंने कहा है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वाले किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। इसे लेकर गुरुवार को आखिरी बैठक होगी। इसके बाद भी लापरवाही पर लगाम नहीं लगाया गया तो ऐसे जनप्रतिनिधियों को चिह्नित कर राशि वापसी की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी