जल, जीवन और हरियाली प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम

सीतामढ़ी। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जल जीवन और हरियाली अभियान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। समाहरणालय में आयोजित बैठक डीएम ने इस अभियान पर चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 12:06 AM (IST)
जल, जीवन और हरियाली प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम
जल, जीवन और हरियाली प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम

सीतामढ़ी। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि जल जीवन और हरियाली अभियान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। समाहरणालय में आयोजित बैठक डीएम ने इस अभियान पर चर्चा की। साथ ही जिले में भी इस अभियान को प्रभावशाली तरीके से चलाने व उसे धरातल पर उतारने को लेकर जिले के सभी विभागों आपस में समन्वय कर कार्य करने का निर्देश दिया। बताया गया कि इस अभियान में व्यापक जनसहभागिता को लेकर पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। दीवार लेखन, होर्डिंग, फ्लैक्स, नुक्क्ड़ नाटक, पेंटिग प्रतियोगिता, निबंध लेखन व साइकिल रैली आदि के जरिये व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि तालाबों, पोखरों व आहार-पाइन आदि को चिन्हित किया गया है, जिन्हें अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना है। इनका जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। भवनों के छत पर वर्षा जल संचयन का निर्माण, सघन पौधारोपण व सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन आदि कार्य युद्धस्तर पर किए जाएंगे। काफी संख्या में सोख्ता का भी निर्माण किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी