शव के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

भूमि विवाद में मारे गए कुसुमपुर बखरी के गुलाम रसूल बैठा के शव के साथ ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह रीगा- सुप्पी पथ में कुसुमपुर बखरी गांव के समीप सड़क जम कर जमकर बवाल काटा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:11 AM (IST)
शव के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर काटा बवाल
शव के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

सीतामढ़ी। भूमि विवाद में मारे गए कुसुमपुर बखरी के गुलाम रसूल बैठा के शव के साथ ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह रीगा- सुप्पी पथ में कुसुमपुर बखरी गांव के समीप सड़क जम कर जमकर बवाल काटा। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर कुसुमपुर बखरी गांव के गुलाम रसूल बैठा नामक युवक की पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाते ही स्वजन एवं ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे। सड़क पर ग्रामीणों ने टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने उन्हें समझा-बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान करीब 4 घंटा तक रीगा-सुप्पी सड़क पूरी तरह बाधित रहा। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे सीओ राम उरांव पंचायत के पूर्व मुखिया कामेश नंदन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पूर्व सरपंच देवनारायण महतो समेत कई लोगों के समझाने-बुझाने के बाद मृतक के स्वजन व ग्रामीण शांत हुए। मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत मुखिया आशा सिंह ने तीन हजार रुपये मृतक के परिजन को दिया। वहीं थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना में शामिल सभी आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

chat bot
आपका साथी