कोरोना टीका लगाने के बाद भी मास्क का करें प्रयोग, जंक्शन, एयरपोर्ट से रोजाना मिल रहे कोरोना पॉजिटिव

दरभंगा। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों में सतर्कता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:41 PM (IST)
कोरोना टीका लगाने के बाद भी मास्क का करें प्रयोग, जंक्शन, एयरपोर्ट से रोजाना मिल रहे कोरोना पॉजिटिव
कोरोना टीका लगाने के बाद भी मास्क का करें प्रयोग, जंक्शन, एयरपोर्ट से रोजाना मिल रहे कोरोना पॉजिटिव

दरभंगा। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों में सतर्कता की कमी के कारण लगातार संक्रमण का खतरा पंडरा रहा है। जिले के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसके बाद भी जिले के लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। सब्जी मंडियों में खरीदारी को पहुंच रहे लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। यही हाल बाजारों में मार्केटिग कर रहे लोगों में देखा जा रहा है। सब्जी मंडियों में रहे सतर्क : जिले के सब्जी मंडियों में लोग सुबह-शाम बिना मास्क के देखे जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन के सामने कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान करना मुश्किल साबित हो सकता है। चिकित्सकों की माने तो सब्जी मंडी और मार्केट से खरीदे हुए सामानों को रसोई में ले जाने से पहले पानी से साफ कर लेना चाहिए। इससे संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सकता है। जिले में रोजाना छह हजार से अधिक लोगों का कोरोना जांच : जिले में सभी पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, डीएमसीएच और निजी अस्पतालों में कोरोना जांच को लेकर केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर रोजाना लगभग छह हजार लोगों की जांच की जाती है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा पर भी यह व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन पर रोजाना तीन हजार और हवाई अड्डा पर आठ दर्जन से अधिक यात्रियों की जांच होती है। औसतन 3000 यात्रियों की जांच होती है । उधर हवाई अड्डा पर 8 दर्जन से अधिक यात्रियों की जांच होती है। टीकाकरण के लिए केंद्रों पर जुट रही लोगों की भीड़

जिले में कुल 75 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। पटना से लगातार : कोरोना डोज की आपूर्ति की जा रही है। 16 अप्रैल को आठ हजार कोरोना टीका डोज की आपूर्ति करवाई गई है। इसके साथ ही दस हजार कोरोना वैक्सीन डोज की आपूर्ति 18 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा करवाई जाएगी। इन केंद्रों पर रोजाना लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रह हैं। शहर के राज अस्पताल पहुंचे खानका चौक निवासी उमेश मंडल ने बताया कि कोरोना का दूसरा डोज लिया हूं। चिकित्सकों ने कोरोना टीका लेने के बाद भी मास्क अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी