दो लोगों ने दी कोरोना को मात, तीन केस एक्टिव

शिवहर। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर दो लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 12:01 AM (IST)
दो लोगों ने दी कोरोना को मात, तीन केस एक्टिव
दो लोगों ने दी कोरोना को मात, तीन केस एक्टिव

शिवहर। जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर दो लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या चार हजार 448 में चार हजार 383 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। वर्तमान में जिले में कोरोना का तीन केस एक्टिव रह गया है। जिले में कोरोना रिकवरी रेट 99.90 फीसद और संक्रमण दर 1.11 फीसद है।

कोविड 19 टीककरण का किया निरीक्षण

सुरसंड, संस: सुरसंड नगर पंचायत के अंतर्गत प्रत्येक आंगनबाड़ी सेंटर पर चल रहे कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण डीआईओ डॉ. एके झा एवं डीएमसी यूनिसेफ नवीन कुमार द्वारा किया गया। इस निरीक्षण टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसंड के कोविड-19 टीकाकरण के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी आरबीएस के डॉ. दिनेश कुमार एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विनय भूषण एवं प्रखंड के प्रबंधक प्रभात कुमार केयर द्वारा सभी सेंटर का निरीक्षण किया गया।

पुपरी में 730 लोगों की हुई कोरोना की जांच, सभी निगेटिव

पुपरी, संस : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर रविवार को वैक्सिनेशन व जांच शिविर का आयोजन किया गया। पीएचसी में 280 लोगों ने कोरोना का जांच कराया। इनमें 48 लोगों का आरटीपीसीआर व 232 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। इस जांच में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया। इसके अलावा जगह-जगह आयोजित शिविर में 450 लोगों को टीकाकरण किया गया। अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार ने इसकी जानकारी दी।

------------

चार हजार 860 लोगों का हुआ टीकाकरण

शिवहर, संस : जिले में रविवार को चार हजार 860 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके तहत पिपराही में 2570, डुमरी कटसरी में 410, पुरनहिया में 490, शिवहर पीएचसी में 10, सदर अस्पताल में 90 व तरियानी में 1290 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार विवेकानंद ने बताया कि, अबतक जिले के एक लाख 38 हजार 453 लोगों को पहला व 30 हजार 397 लोगों को दूसरा डोज पड़ चुका है।

chat bot
आपका साथी