चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

शागिर्द बेला थाना क्षेत्र के हरदहिया गांव निवासी सरोज यादव के रूप में हुई है। इनके पास से बाइक के अलावा दो धारदार चाकू एवं दो मोबाइल भी बरामद हुआ है। कलाम पर सुरसंड थाना में 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुरसंड थाना के तीन एवं बेला थाना का एक मामले का पर्दाफाश करने का दा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:23 AM (IST)
चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

सीतामढ़ी। बेला पुलिस ने रोईआही तालाब के समीप से चोरी की बाइक के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुरसंड थाना के शंकरपुर गांव निवासी अब्दुल कलाम एवं उसके शागिर्द बेला थाना क्षेत्र के हरदहिया गांव निवासी सरोज यादव के रूप में हुई है। इनके पास से बाइक के अलावा दो धारदार चाकू एवं दो मोबाइल भी बरामद हुआ है। कलाम पर सुरसंड थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुरसंड थाना के तीन एवं बेला थाना का एक मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के अनुसार दोनों के पास कट्टा भी था। लेकिन भागने के क्रम में दोनों ने इसे तालाब में फेंक दिया। पुलिस के प्रयास के बाद भी तालाब से कट्टा बरामद नहीं हो सका। चोरी की बाइक के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार

मेजरगंज, संस : थाना पुलिस ने नेपाल सीमा से सटे बहेरा बांध से चोरी के बाइक के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मलंगमा थाना क्षेत्र के गोरैता गांव निवासी प्रकाश झा के रूप में की गई। शनिवार को गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने बताया कि तीन दिन पूर्व मुख्यालय बाजार के एक निजी क्लीनिक परिसर से डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी (एमआर) कपिलदेव प्रसाद की बाइक चोरी हुई थी। इस संबंध में बाइक मालिक द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी बीच सूचना मिली कि नेपाल का एक युवक चोरी की बाइक के साथ बहेरा बांध के समीप है जो नेपाल सीमा में प्रवेश करने के फिराक में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी