नेतृत्व क्षमता के विकास को ले दिया गया प्रशिक्षण

बथनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित डायट भवन में बुधवार से शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण का दूसरा बैच शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 11:49 PM (IST)
नेतृत्व क्षमता के विकास को ले दिया गया प्रशिक्षण
नेतृत्व क्षमता के विकास को ले दिया गया प्रशिक्षण

सीतामढ़ी। बथनाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित डायट भवन में बुधवार से शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण का दूसरा बैच शुरू हुआ। इसका शुभारंभ बीईओ विष्णु प्रसाद यादव, बीआरपी विनय कुमार सिंह व संदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम शॉट मूवी दिखाकर ऑनलाइन प्री टेस्ट लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए टेक्निकल मोबाइल लर्निंग एप प्रशिक्षक प्रियका झा ने बताया कि यह प्रशिक्षण विश्व का बहुउद्देश्यीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है और इसमें बिहार देश का 12 वां राज्य है। जहां यह प्रशिक्षण संचालित की गई है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों एवं विद्यालय प्रधान में नेतृत्व की क्षमता का विकास करेगी और शिक्षकों टेक्नोफ्रेंडली बनाएगी। साथ ही बच्चों के लिए विद्यालय में एक रुचिकर व सुरक्षित एवं रचनात्मक वातावरण का निर्माण करेगा। इससे शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे नए आयामों को पा सकेंगे। मौके पर प्रशिक्षक सुधीर कुमार, दीनबन्धु कुमार आदि थे ।

chat bot
आपका साथी