नक्सल प्रभावित तरियानी में लोकतंत्र का महापर्व आज, होगी वोटों की बारिश

सीतामढ़ी । नक्सली प्रभावित तरियानी में बुधवार को लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 12:05 AM (IST)
नक्सल प्रभावित तरियानी में लोकतंत्र का महापर्व आज, होगी वोटों की बारिश
नक्सल प्रभावित तरियानी में लोकतंत्र का महापर्व आज, होगी वोटों की बारिश

शिवहर। नक्सली प्रभावित तरियानी में बुधवार को लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा। तरियानी की आठ पंचायतों में बुधवार को अंतिम चरण के पंचायत चुनाव के तहत मतदान होगा। नक्सल प्रभावित इस इलाके में मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके तहत सभी बूथों पर सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। क्यूआरटी और उड़नदस्ता टीम लगातार गश्त लगाती रहेगी। मतदान अवधि में मतदान वाले इलाके की सीमा सील रहेगी। मतदान को लेकर तैनात अधिकारी और कर्मियों के अलावा डीएम ने 61 पेट्रोलिग,08 स्ट्राइकिग सेक्टर, 04 जोनल और 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है। इसके अतिरिक्त सभी सुपर जोनल तथा व मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी तथा स्ट्राइकिग ़फोर्स दिए गए हैं। जो किसी भी गड़बड़ी करने वाले तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करेंगे। जिले के कुल 114 बूथ और दो चलंत बूथ समेत 116 बूथों पर मतदान होगा। जहां 34,960 पुरुष और 30,246 महिला मतदाता समेत कुल 64,906 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी बूथों पर कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था होगी। बताते चलें कि जिला परिषद की एक सीट के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में है। मुखिया के आठ सीट के लिए 80, पंचायत समिति सदस्य के दस पद के लिए 96, सरपंच के आठ पद के लिए 49, वार्ड सदस्य के 114 पद के लिए 540 व ग्राम कचहरी पंच के 114 पद के लिए 245 समेत कुल 974 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। उपद्रवी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाई ::

शिवहर : अंतिम चरण के मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वाले उपद्रवी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को फतहपुर हाईस्कूल परिसर में मतदान के लिए प्रतिनियुक्त लिए पेट्रोलिग, सेक्टर, •ाोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम सज्जन राजशेखर व एसपी डॉ. संजय भारती ने यह निर्देश दिया। डीएम-एसपी ने अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान कराने का निर्देश दिया। साथ ही मतदान केंद्रों के लिए विदा किया। मौके पर एडीएम शंभु कुमार, शंभु शरण, डीडीसी विनोद दुहन, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय भारती, डीएसपी शशिशंकर कुमार, बीडीओ भगवान झा, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान व डीपीआरओ कुमार विवेकानंद आदि मौजूद थे। ईवीएम लेकर बूथों को रवाना हुए कर्मी

शिवहर : बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदान अधिकारी, कर्मी और सुरक्षाकर्मी ईवीएम लेकर बूथों को रवाना हुए। मतदान को लेकर सुबह से ही फतहपुर हाईस्कूल में ईवीएम समेत मतदान सामग्री को लेने के लिए कतार लगी रही। इस दौरान सामग्री कोषांग व वाहन कोषांग की टीमें भी अलर्ट रही। सशस्त्र बल ने किया फ्लैगमार्च

तरियानी : पंचायत चुनाव के तहत बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को सशस्त्र बल की टीम ने तरियानी के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान असामाजिक तत्वों में हड़कंप की स्थिति रही। फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने सर्च अभियान भी चलाया।

chat bot
आपका साथी