चीनी मिल को लेकर होगा आंदोलन का शंखनाद

पुरनहिया। उत्तर बिहार के गन्ना किसानों की एक मात्र उम्मीद रीगा चीनी मिल को चालू कराने को लेकर बहुत जल्द विशाल किसान आंदोलन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 12:57 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 12:57 AM (IST)
चीनी मिल को लेकर होगा आंदोलन का शंखनाद
चीनी मिल को लेकर होगा आंदोलन का शंखनाद

पुरनहिया। उत्तर बिहार के गन्ना किसानों की एक मात्र उम्मीद रीगा चीनी मिल को चालू कराने को लेकर बहुत जल्द विशाल किसान आंदोलन होगा। इलाके के किसान इस मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई के मूड में है। चीनी मिल चालू कराने के लिए रीगा में आगामी 18 अक्टूबर को आंदोलन किया जाएगा। राष्ट्रपिता गांधी के रास्ते को अपनाते हुए लगातार शिविर लगाकर धरना, अनशन, ट्रैक्टर जुलूस निकाला जाएगा और नवंबर के अंत में निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। गन्ना उत्पादक किसान पत्र एवं पोस्टकार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री को रीगा चीनी मिल को चालू कराने की मांग करेंगे। इसके बाद आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। बुधवार को पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बसंतपट्टी स्थित सनसाईन स्कूल में ईंखोत्पादक संघ के बैनरतले हुई गन्ना किसानों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चीनी मिल का संचालन अब जीवन-मरण का सवाल बनकर रह गया है। बैठक को संबोधित करते हुए ईंखोत्पादक संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कहा कि मिल बंद होने से 40 हजार किसान, 700 मजदूर, उससे जुड़े हजारों दुकानदार व व्यापारी परिवार के पांच लाख लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। कहा कि, रीगा चीनी मिल चालू करने और बकाए रूपये का भुगतान लेने के लिए इस बार आर-पार की लड़ाई शुरू की जाएगी। मौके पर ईखोत्पादक संघ के गुणानंद चौधरी, लखनदेव ठाकुर, अनूठा लाल पंडित, मदन मोहन ठाकुर, अशोक ठाकुर, रणजीत कुमार सिंह, जय किशोर सिंह, बदरूल हसन, राकेश सिंह, देवेंद्र कुमार महतो, अमरेन्द्र कुमार सिंह, अमरेश दूबे, अजित कुमार सिंह, मनोज सिंह, रामनरेश सिंह, शिवलला सिंह, अशोक द्विवेदी, विमलेन्दु कुमार, सुशांत शेखर, विनय सिंह व लक्ष्मण साह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी