फिर 15 नए कोरोना मरीज मिले, अब तक संख्या 3250

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि रिकवरी रेट 97 तो पॉजिटिविटी रेट 1.73 फीसद है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 12:28 AM (IST)
फिर 15 नए कोरोना मरीज मिले, अब तक संख्या 3250
फिर 15 नए कोरोना मरीज मिले, अब तक संख्या 3250

सीतामढ़ी । डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि रिकवरी रेट 97 तो पॉजिटिविटी रेट 1.73 फीसद है। कुल 3250 लोग अभी तक कोरोना से संक्रमित सामने आए हैं। मंगलवार को 15 नए मरीज मिले। इसी के साथ अब तक 3168 मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौटे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 73 है। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर घबराने की नहीं, सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। सदैव शारीरिक दूरी का पालन करें। किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशासन के नंबर 06226-250316 पर संपर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी