शिक्षकों के लंबित आठ माह के वेतन को लेकर संघ करेगा अनशन

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई जिले के पांच नगर पंचायत में कार्यरत शिक्षकों का आठ माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:15 AM (IST)
शिक्षकों के लंबित आठ माह के वेतन को लेकर संघ करेगा अनशन
शिक्षकों के लंबित आठ माह के वेतन को लेकर संघ करेगा अनशन

सीतामढ़ी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई जिले के पांच नगर पंचायत में कार्यरत शिक्षकों का आठ माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन करेगा। संघ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने दिसंबर 2019 से अबतक लंबित वेतन को लेकर अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा बिहार सरकार, क्षेत्रीय उप निदेशक तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर, जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी पत्र भेजकर कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर जीओबी मद से आच्छादित सभी नगर पंचायत मे कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होगा तो संघ सैकड़ों शिक्षकों के साथ आमरण अनशन करने को विवश होगा। कहा कि जिले के पांच नगर पंचायत डुमरा, पुपरी, बेलसंड, बैरगनिया एवं सुरसंड में सैकड़ों शिक्षकों का वेतन भुगतान दिसंबर 2019 से ही आवंटन के अभाव में लंबित है। इस संबंध में अबतक चार पत्र निदेशालय में स्थापना कार्यालय शिक्षा विभाग द्वारा भेजा जा चुका है। बावजूद अबतक आवंटन नहीं आने से शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं।

chat bot
आपका साथी