हालात चिताजनक, अफसर से लेकर आम लोग सभी रहें सतर्क व सचेत

सीतामढ़ी। मुजफ्फरपुर-पटना समेत राज्य के दूसरे जिलों में कोरोना संक्रमण के चिताजनक हालात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:44 PM (IST)
हालात चिताजनक, अफसर से लेकर आम लोग सभी रहें सतर्क व सचेत
हालात चिताजनक, अफसर से लेकर आम लोग सभी रहें सतर्क व सचेत

सीतामढ़ी। मुजफ्फरपुर-पटना समेत राज्य के दूसरे जिलों में कोरोना संक्रमण के चिताजनक हालात देख जिला प्रशासन ने यहां के अफसरों समेत आम लोगों को भी सतर्क व सचेत किया है। इसी चिता में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार बैठकें कर रही हैं। उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में व्यवस्था के सुचारू संचालन, ऑक्सिजन की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था, कोरोना टेस्टिग एवं वैक्सीनेशन, मास्क चेकिग एवं कोविड गाइडलाइन का अनुपालन आदि को लेकर व्यापक समीक्षा की। संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। समाहरणालय में वरीय अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की सभी व्यवस्था को डीडीसी तरनजोत सिंह, पीजीआरओ महेश कुमार दास, डॉ. आरके यादव लगातार मॉनीटरिग करें। डेडिकेटेड कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का आंकलन कर आवश्यक व्यवस्था को अविलंब सुनिश्चित करवाएं। सभी बेड पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सदर अस्पताल में नवनिर्मित मदर-चाइल्ड अस्पताल को कोविड हेल्थ सेन्टर के रूप में स्थापित करने के कार्य मे तेजी लाकर उसे पूर्ण करें। जिला नियंत्रण कक्ष कोविड सह टेलीमेडिसिन सेंटर की वरीय प्रभारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास प्रभावी रूप से जिला नियंत्रण कक्ष सह टेलीमेडिसीन सेंटर कार्य करें। मास्क चेकिग एवं कोरोना गाइडलाइन को पूरी कड़ाई से पालन करवाना भी सुनिशित करेंगे। इसकी सतत मॉनीटरिग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कोविड हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक दवा की उपलब्धता बनी रहे। प्रखंडवार कोरोना टेस्टिग एवं वैक्सीनेशन की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड के दिशा निर्देशों को कड़ाई से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निदेशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. राकेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी