भारत्तोलन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया जौहर, लोग गदगद

सीतामढ़ी। डुमरा में सेक्रेड हर्ट विद्यालय प्रांगण में जिला भारोत्तोलन संघ सीतामढ़ी के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:50 PM (IST)
भारत्तोलन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया जौहर, लोग गदगद
भारत्तोलन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया जौहर, लोग गदगद

सीतामढ़ी। डुमरा में सेक्रेड हर्ट विद्यालय प्रांगण में जिला भारोत्तोलन संघ सीतामढ़ी के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सचिव संजीव कुमार ने किया। अध्यक्ष किशोर महतो ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को नियमित रूप से अभ्यास करते रहने की सलाह दी। संघ की गतिविधियों की प्रशंसा की। उपाध्यक्ष डा. क्रिस्टोफर राज ने प्रतिभागियों की सफलता पर प्रकाश डाला। खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करते रहने की बात कही। कहा कि निरंतर अभ्यास करते रहने वाले खिलाड़ी को ही सफलता मिलती है। उन्होंने अपने विद्यालय के पूर्व छात्र विश्वजीत कुमार एवं मोहम्मद जुल्फिकार अली जो राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और बिहार राज्य की तरफ से खेलते हैं उनकी भी दैनिक गतिविधियों की चर्चा की और बताया कि कैसे उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल के लिए भी समय निकाल कर इस मुकाम को पाया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों को बढ़ावा देगा एवं खेल को बढ़ावा देने में भी मददगार साबित होगा। सचिव संजीव कुमार ने कहा कि संघ खिलाड़ी को हर संभव मदद करता है। फलस्वरुप विश्वजीत कुमार एवं मोहम्मद जुल्फिकार अली हमारे सामने हैं। संघ खिलाड़ी को निशुल्क ट्रेनिग प्रदान करता है। मौके पर संघ के सह सचिव सूरज वर्मा, संत जोसेफ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित कुमार, विद्यालय के शिक्षक अखिलेश कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।

---------------------------------

49 किलोग्राम बालक वर्ग

प्रथम- पप्पू कुमार, द्वितीय सोनू कुमार, तृतीय-रोहित कुमार

55 किलोग्राम

प्रथम रामजी, द्वितीय मो.सेराज खान, तृतीय मो.आरिफ सेराज

61 किलोग्राम

प्रथम-मो.जुल्फिकार अली, द्वितीय सुधीर कुमार, तृतीय सौरभ कुमार

67 किलोग्राम

प्रथम-शाहिद अफरीदी, द्वितीय आदर्श मिश्रा, तृतीय रुपेश कुमार

73 किलोग्राम

प्रथम जावेद आलम, द्वितीय प्रकाश कुमार, तृतीय सोनू कुमार

81 किलोग्राम

प्रथम - दिलीप कुमार, द्वितीय दिलीप कुमार, तृतीय आयुष कुमार

89 किलोग्राम

प्रथम विश्वजीत कुमार, द्वितीय अमन बाबू, तृतीय सुरज

96 किलोग्राम

प्रथम आदित्य राज, द्वितीय देवाशीष वत्स, तृतीय पंकज

102 किलोग्राम

प्रथम आदविक राज ।

--------------------

बालिका वर्ग

40 किलोग्राम

प्रथम-शालिनी कुमारी, द्वितीय - प्रीति कुमारी, तृतीय -रौशनी गुप्ता

45 किलोग्राम

प्रथम -निधि कुमारी, द्वितीय-अर्पिता कुमारी, तृतीय- मेघा

49 किलोग्राम

प्रथम- सौम्या, द्वितीय- शालिनी गुप्ता, तृतीय- काजल कुमारी

55 किलोग्राम

प्रथम -आंचल कुमारी, द्वितीय -श्रद्धा कुमारी, तृतीय- ऋचा

59 किलोग्राम

प्रथम -प्रतिभा, द्वितीय-सादिया नाज, तृतीय- नजराना खातून

chat bot
आपका साथी