गंगाजल लाने पहलेजा के लिए साइकिल से निकला शिव भक्तों का जत्था

भारत- नेपाल सीमा स्थित बाबा बाल्मिकेश्वर नाथ धाम में पहलेजा के गंगा जल से जलाभिषेक की परंपरा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:56 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:12 AM (IST)
गंगाजल लाने पहलेजा के लिए साइकिल से निकला शिव भक्तों का जत्था
गंगाजल लाने पहलेजा के लिए साइकिल से निकला शिव भक्तों का जत्था

सीतामढ़ी। भारत- नेपाल सीमा स्थित बाबा बाल्मिकेश्वर नाथ धाम में पहलेजा के गंगा जल से जलाभिषेक की परंपरा रही है। बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूबे लोग सुरसंड व नेपाल के इलाकों से साइकिल से पहलेजा घाट जाते हैं। वहां से गंगा जल लेकर साइकिल से ही सुरसंड लौटते हैं। यह परंपरा दशकों से चली आ रही है। कोरोना को लेकर इस बार जलाभिषेक के दौरान सावधानी बरती जाएगी। साइकिल सवार भक्तों का जत्था मास्क लगाकर गंगाजल लाने के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में प्रवीण कुमार मंडल, शनिचर राउत, बैजू पासवान, राजीव पासवान, अनिल राउत, गड्डू राउत, हरि राउत, जयप्रकाश राउतXह्नह्वश्रह्ल;हनुमान, गोविन्द शर्मा,राघवेन्द्र ओझा, प्रवीण झ, Xह्नह्वश्रह्ल;रघुवीर साह मोदी,शंकर साह,शत्रुध्न साह, मिन्टू साह,चन्द्रकिशोर राउत सहित 281 से अधिक शिव भक्त शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा बाल्मिकेश्वरनाथ धाम की कृपा है कि भक्त इतनी दूरी तय कर पहलेजा से जल लाकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं।

chat bot
आपका साथी