देश की धरोहर हैं बच्चे, उन्हें चाहिए बेहतर संरक्षण

बाल दिवस के अवसर पर शहर के निकट बरियारपुर स्थित बाल गृह में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई गोपाल शरण के मार्गदर्शन में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:55 PM (IST)
देश की धरोहर हैं बच्चे, उन्हें चाहिए बेहतर संरक्षण
देश की धरोहर हैं बच्चे, उन्हें चाहिए बेहतर संरक्षण

सीतामढ़ी। बाल दिवस के अवसर पर शहर के निकट बरियारपुर स्थित बाल गृह में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई गोपाल शरण के मार्गदर्शन में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बाल गृह में रह रहे बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के समन्वयक कमलेश कुमार ने कहा कि बच्चे हमारे देश के धरोहर हैं। विकास और संरक्षण उनका अधिकार है। भारत सरकार द्वारा संचालित योजना Xह्नह्वश्रह्ल;समेकित बाल संरक्षण योजना' पूरे देश में संचालित है। इस योजना के अंतर्गत बेबस, बेसहारा व अनाथ बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण किया जाता है। इस कार्य के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन 24 घंटे तत्पर है। कहा कि कहीं भी अगर ऐसे बच्चे मिलें तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, बाल कल्याण समिति, जिला प्रशासन, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन के निश्शुल्क आपातकालीन ़फोन सेवा 1098 पर सूचना दे सकते हैं ।

मौके पर बाल गृह के अधीक्षक विवेक झा, मुकेश कुमार,कुमकुम झा समेत सभी बच्चे उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी