300 बेड वाले अत्याधुनिक मातृ-शिशु अस्पताल का हुआ शिलान्यास

सदर अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले 300 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल के निर्माण के लिए रविवार को शिलान्यास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:34 AM (IST)
300 बेड वाले अत्याधुनिक मातृ-शिशु अस्पताल का हुआ शिलान्यास
300 बेड वाले अत्याधुनिक मातृ-शिशु अस्पताल का हुआ शिलान्यास

सीतामढ़ी। सदर अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले 300 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल के निर्माण के लिए रविवार को शिलान्यास किया गया। डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने सदर अस्पताल परिसर स्थित निर्माण स्थल पर सीएस डॉ. एके श्रीवास्तव और जिला वीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आरके यादव समेत अन्य चिकित्सक और अधिकारियों की मौजूदगी में विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं बताया कि बहुत जल्द यह अस्पताल बन कर तैयार हो गया। इस अस्पताल में महिला और बच्चों के इलाज की तमाम सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी। दवा, जांच और अन्य सुविधा भी उपलब्ध होगी। यहां आईसीयू, अत्याधुनिक ओटी और सिविल सर्जन का कार्यालय भी होगा। बताते चलें कि डीएम की पहल पर रविवार को सदर अस्पताल परिसर में 300 बेड के अत्याधुनिक मातृ-शिशु अस्पताल के निर्माण की शुरूआत शिलान्यास से हुई है। डीएम ने तीन माह पूर्व सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिसमें सदर अस्पताल के चिन्हित खाली जमीन और कुछ पुराने जर्जर भवन को तोड़ कर नया अस्पताल बनाने का प्रस्ताव था। सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी भवन के नक्शे को मंजूरी दी थी। इसके बाद पुराने जर्जर भवनों को तोड़ दिया गया। डीएम ने बताया कि मधुबन में एएनएम और जीएनएम स्कूल की भी स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र ही इसका भी शिलान्यास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी