शिक्षक पुत्र की हत्या के बाद गांव में तनाव, दिनभर होता रहा बवाल

सीतामढ़ी। बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में रविवार देररात आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान शिक्षक पुत्र की हत्या के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:01 AM (IST)
शिक्षक पुत्र की हत्या के बाद गांव में तनाव, दिनभर होता रहा बवाल
शिक्षक पुत्र की हत्या के बाद गांव में तनाव, दिनभर होता रहा बवाल

सीतामढ़ी। बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में रविवार देररात आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान शिक्षक पुत्र की हत्या के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। गम और गुस्से में लोग हैं। हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को दिनभर बवाल होता रहा। मझौलिया गांव में रविवार रात प्रशासन की अनुमति के बिना गांव के कुछ युवाओं ने आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया था जिसमें किसी ने गोली चला दी। मृतक गांव के स्व. भुटन पासवान का पुत्र अविनाश पासवान (19) था. डीजे साउंड के शोर में गोली चलने की आवाज दब गई मगर, खून से लथपथ युवक जब जमीन पर गिर पड़ा तो हत्या की बात सामने आते ही भगदड़ मच गई। आर्केस्ट्रा कलाकार भी भाग खड़े हुए। रात एक बजे के लगभग अचानक गोली चलने के बाद हंगामा मच गया। अविनाश की हत्या से हर कोई घटना को लेकर अफसोस जताता रहा। अविनाश की मां लीला देवी व उसकी बूढ़ी दादी का रो-रोकर बुरा हाल था. अविनाश तीन भाइयों में छोटा था. वह पुपरी स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में काम करता था. छठ पूजा पर घर आया हुआ था. घटना के दिन ही काम पर जाने वाला था. बता दें कि अविनाश के पिता गांव के ही प्राथमिक विद्यालय, मंडल टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। वर्ष 2014 में एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। जिसके बाद लीला देवी पर दुखों का पहाड़ टूट गया था. करीब दो वर्ष बाद पत्नी लीला देवी की अनुकंपा के आधार पर पंचायत के ही प्राथमिक विद्यालय, डुमरिया में नौकरी लगी। इस बीच जवान बेटे की हत्या के गम में लीला देवी बेसुध हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी