सेवा शर्त समिति पुनर्गठन के विरोध में शिक्षकों ने जलाई प्रतिलिपि

राज्य सरकार द्वारा सेवा शर्त समिति पुनर्गठन किए जाने के विरोध में शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने डुमरा स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में रोष व्यक्त करते हुए पुनर्गठन की प्रतिलिपि को जलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:59 PM (IST)
सेवा शर्त समिति पुनर्गठन के विरोध में शिक्षकों ने जलाई प्रतिलिपि
सेवा शर्त समिति पुनर्गठन के विरोध में शिक्षकों ने जलाई प्रतिलिपि

सीतामढ़ी। राज्य सरकार द्वारा सेवा शर्त समिति पुनर्गठन किए जाने के विरोध में शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने डुमरा स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में रोष व्यक्त करते हुए पुनर्गठन की प्रतिलिपि को जलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के प्रति दुराग्रह से ग्रसित है। जिसके कारण पांच साल बीतने के बाद भी शिक्षकों को समान काम का समान वेतन न देकर बरगला रही है। जिला प्रधान सचिव मनीष आनंद ने कहा कि बिहार सरकार ने पंचायती संस्थानों एवं नगर निकाय संस्थानों के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों व पुस्तकालयध्यक्षों की सेवा शर्त में सुधार के लिए समिति का पुनर्गठन किया है। जिसमें सरकार ने कुत्सित भावनाओं को को उजागर किया है। कार्यक्रम में प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अजय पराशर, जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, मनोज कुमार, रामनरेश यादव, अजय कुमार, जगदीश ठाकुर, सुधीर कुमार, अनिल कुमार, सबील अहमद, सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार, विपिन कुमार, सुरेंद्र कुमार, सलाम अंसारी आदि शिक्षक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी