ईमानदारी से किए गए सार्थक प्रयास से मिलती है सफलता

ईमानदारी से लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध तरीके से किया गया प्रयास हमेशा सफलता दिलाती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:41 PM (IST)
ईमानदारी से किए गए सार्थक प्रयास से मिलती है सफलता
ईमानदारी से किए गए सार्थक प्रयास से मिलती है सफलता

सीतामढ़ी। ईमानदारी से लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध तरीके से किया गया प्रयास हमेशा सफलता दिलाती है। सर्वप्रथम लक्ष्य निर्धारण करें, फिर उसे प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करें। उन्होंने वर्तमान प्रतियोगिता के युग में सफलता प्राप्त करने के कई टिप्स भी प्रतियोगी छात्रों को दिया। सदर डीएसपी डॉ. कुमार वीर धीरेन्द्र ने शहर स्थित सनातन धर्म पुस्तकालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कही। क्विज में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रो. उमेशचंद्र झा ने की। उन्होंने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर पुस्तकालयध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के बीच क्विज का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें प्रथम स्थान पर अमित कुमार, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से कौशल कुमार एवं कृष्ण कुमार एवं तृतीय स्थान पर उमेश कुमार, आकाश कुमार, प्रेरणा कुमारी रहीं। सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन कुमार ने कहा कि कम अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि एक समय सारणी बनाकर नियमित अभ्यास करनी चाहिए। मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य डॉ. दीपक चौधरी, हरिहर प्रसाद, नृपेन्द्र झा, उषा भवसिका, दीपक कुमार, शिक्षक नंदलाल प्रसाद, मृत्युंजय झा, सरोज कुमार समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी