विद्यालय की स्थिति में सुधार को ले छात्र संघ ने उठाई आवाज

पूर्वोत्तर छात्र संघ के सदस्यों ने नगर स्थित एलएम प्लस टू विद्यालय की बदहाली और छात्रों के भविष्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर प्रधानाध्यापक कुमारी पूनम से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 12:11 AM (IST)
विद्यालय की स्थिति में सुधार को ले छात्र संघ ने उठाई आवाज
विद्यालय की स्थिति में सुधार को ले छात्र संघ ने उठाई आवाज

सीतामढ़ी। पूर्वोत्तर छात्र संघ के सदस्यों ने नगर स्थित एलएम प्लस टू विद्यालय की बदहाली और छात्रों के भविष्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर प्रधानाध्यापक कुमारी पूनम से मुलाकात की। इस दौरान बातचीत में विद्यालय की हालत सुधारने के लिए अबतक उठाए गए कदम की जानकारी ली गई। सदस्यों ने कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो उचित नहीं है। इस बाबत प्रधानाध्यापक ने सदस्यों को बताया कि स्कूल की हालत से कई बार लिखित रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया गया है लेकिन, इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेने के कारण अभी तक स्कूल जर्जर हालत में है। स्कूल की जर्जर हालत के कारण बच्चों को कन्या मध्य विद्यालय ले जाकर पढ़ाया जाता है और उस स्कूल में भी डेस्क-मेज की कमी होने के कारण वर्ग संचालन में परेशानी होती है। यहां के बच्चों को परीक्षा के समय भी विभिन्न तरीकों की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सामाजिक कार्यकर्ता उदित पंडित ने इस मुद्दे को सरकार के समक्ष ले जाने की बात कही। मौके पर राज भूषण प्रसाद, राहुल कुमार, अजगर अहमद, गणेश कुमार निराला, कृष्ण कुमार, बादल कुमार, रोहित गिरी, वीरेंद्र चौरसिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी