क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में नौवीं से 12 वीं के स्टूडेंट्स का होगा रजिस्ट्रेशन

सीतामढ़ी । कोरोना ने विद्यार्थियों की पढ़ाई तो चौपट कर दी है। अब उसकी भरपाई के लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:55 PM (IST)
क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में नौवीं से 12 वीं के स्टूडेंट्स का होगा रजिस्ट्रेशन
क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में नौवीं से 12 वीं के स्टूडेंट्स का होगा रजिस्ट्रेशन

सीतामढ़ी । कोरोना ने विद्यार्थियों की पढ़ाई तो चौपट कर दी है। अब उसकी भरपाई के लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकारी स्कूल के छात्रों की बौध्दिक क्षमता और भषाई ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार बोर्ड की तरफ से क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है। यह प्रतियोगिता क्लास 9 से 12 वीं के छात्रों के लिए होगी। क्रॉसवर्ड प्रतियोगता से पहले विद्यार्थियों को हालांकि, अभ्यास सत्र का पर्याप्त मौका नहीं मिल पाएगा।

पहली अगस्त से यह प्रतियोगिता आरंभ होगी। जिला प्रोग्राम कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान में उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की बैठक में इसमें विचार-विमर्श हुआ। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि विभाग के पास सभी विषयों की पाठ्य-पुस्तक पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। उन्हें बच्चो को देना तथा पाठ्यक्रम शुरू करने पर विचार-विमर्श किया गया। प्रधानाध्यापकों की समस्या भी सुनी गई तथा कार्यों का निष्पादन कैसे हो इस पर निर्देश दिया गया। डीपीएम ने बताया कि दो-दो बच्चों की 15 टीम तैयार की जाएगी। कोविड-19 महामारी की अवधि में इस तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिता की महत्ता बढ़ गई है। प्रधानाध्यापकों एवं नोडल शिक्षकों से विद्यालय में नामांकित वर्ग नौ से 12वीं तक के चुने गए मेधावी बच्चों का 15 जोड़ा तैयार कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का पंजीकरण www.ष्ह्म4श्चह्लद्बष्ह्यद्बठ्ठद्दद्ध.ष्श्रद्व वेबसाइट पर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मास्टर ट्रेनर एसएन झा ने गुप्त क्रॉसवर्ड की अवधारणा को व्यावहारिक तरीके से स्पष्ट किया तथा इसके संकेत को व्याख्या करने के ट्रिक्स को विस्तार पूर्वक बताया। मास्टर ट्रेनर आशुतोष कुमार ने छात्रों के चयन में उनके बैकग्राउंड व शब्दज्ञान को विशेष महत्व देने पर जोर दिया। बैठक में अतहर तौहीद, नागेंद्र कुमार, संजय कुमार मधु ने पहली अगस्त से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण में माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षकों को दीक्षा एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने पर बल दिया।

chat bot
आपका साथी