कोरोना काल में कानून-व्यवस्था की मजबूती हमारी प्राथमिकता : डीएम

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कानून-व्यवस्था को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 12:29 AM (IST)
कोरोना काल में कानून-व्यवस्था की मजबूती हमारी प्राथमिकता : डीएम
कोरोना काल में कानून-व्यवस्था की मजबूती हमारी प्राथमिकता : डीएम

सीतामढ़ी। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच कानून-व्यवस्था को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी अफसरों से वन टू वन बात की। एसडीओ, एसडीपीओ, , थानाध्यक्षों और बीडीओ-सीओ को प्राथमिकता गिनाई और उस निमित्त टास्क भी दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व त्योहारों, निर्वाचन आदि को देखते हुए विधि-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता में रखी जाए। छोटी-छोटी घटनाओं को भी नजरअंदाज न करें। उन पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें। आवश्यकता पड़ने पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित करें। सूचना तंत्र को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं। संवेदनशील मामला होने पर तुरंत मेरे वाट्सएप नंबर पर मैसेज करें। समाहरणालय के सभाकक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान एडीएम मुकेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, महेश कुमार दास, ओएसडी प्रभात भूषण, डीपीआरओ परिमल कुमार, गोपनीय प्रभारी संजय कुमार आदि उपस्थित थे। थानाध्यक्षों को खासतौर सतर्कता के निर्देश

सभी थाना प्रभारी बेहद सजग एवं सतर्क रहें तथा विधि-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाए रखें। सामाजिक सछ्वाव बिगाड़ने वाले तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करें। धारा 107 के तहत कार्रवाई करते हुए बाउंड डाउन की कार्रवाई करने के उन्होंने निर्देश दिए। सभी बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी आपस में समन्वय कायम कर विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें। एम ने शराब, गांजा आदि नशीली वस्तुओं के धंधे पर कड़ी नजर रखने को कहा। कहीं भी अनावश्यक भीड़ या लॉकडाउन का उल्लंघन होता है तो बिना देर किए तुरंत करवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एसडीपीओ सदर सहित सभी एसडीपीओ एवं एसडीओ को निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए घटनाओं पर अपनी गहरी नजर बनाए रखें।

chat bot
आपका साथी