दिल्ली से दिवाली-छठ में लौटने वालों के लिए इकोनामी कोच वाली स्पेशल ट्रेन

सीतामढी। दिल्ली से पटना के लिए इकोनामी कोच वाली स्पेशल ट्रेन कानपुर प्रयागराज और वाराणसी होते हुए पटना के लिए चलने वाली है। दीवाली व छठ की भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 11:36 PM (IST)
दिल्ली से दिवाली-छठ में लौटने वालों के लिए इकोनामी कोच वाली स्पेशल ट्रेन
दिल्ली से दिवाली-छठ में लौटने वालों के लिए इकोनामी कोच वाली स्पेशल ट्रेन

सीतामढी। दिल्ली से पटना के लिए इकोनामी कोच वाली स्पेशल ट्रेन, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी होते हुए पटना के लिए चलने वाली है। दीवाली व छठ की भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल में 20 नए एसी थ्री इकोनामी कोच होंगे। हाजीपुर रेल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से पटना के लिए पूजा स्पेशल के रूप में रेलवे की ओर से नई आधुनिक सुविधाओं से लैस एसी थ्री इकोनामी कोच वाली गति शक्ति एक्सप्रेस का परिचालन का निर्णय लिया गया है। दीवाली व छठ की भीड़ को देखते हुए ट्रायल के रूप में इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। विशेष ट्रेन 01684/01683 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल में 20 नए एसी थ्री इकोनामी कोच होंगे। इस ट्रेन के चलने से बिहार के साथ दिल्ली की यात्रा तो आसान होगी ही साथ ही यूपी के पसेंजरों को भी सुविधा होगी। गति शक्ति एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर होते हुए जाएगी। पहले से तो काफी ट्रेन इन शहरों तक जाती हैं मगर गति शक्ति एक्सप्रेस कई सुविधाओं के साथ यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 29, 31 अक्टूबर के अलावा 02, 05, 07 नवंबर को अपने निर्धारित समय पर आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली से खुलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01683 पटना जंक्शनसे आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पटना जंक्शन से 30 अक्तूबर के अलावा 01, 03, 06, तथा 08 नवंबर को 021 को शाम 05.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन की रूट :-

ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन होते हुए जाएगी।

chat bot
आपका साथी