अनियमितता को लेकर सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ भंग

अनियमितता को लेकर तत्काल प्रभाव से सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ को भंग कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:57 AM (IST)
अनियमितता को लेकर सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ भंग
अनियमितता को लेकर सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ भंग

सीतामढ़ी। अनियमितता को लेकर तत्काल प्रभाव से सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ को भंग कर दिया गया है। वहीं एक तदर्थ समिति का गठन किया गया है। यह तदर्थ समिति चुनाव करा नए सिरे से संघ का गठन करेगी। यह निर्णय लोक अभियोजक सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अरुण कुमार ¨सह के डुमरा स्थित आवास पर गोपाल झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। सर्व सम्मति से चार प्रस्ताव पारित किए गए। चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 25 फरवरी तय की गई। 26 फरवरी को स्क्रूटनी और 27 फरवरी को नाम वापसी होगी। जबकि 14 मार्च को मतदान होगा। इसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव के लिए अमर कुमार मिश्रा को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। बताया गया कि यह चुनाव बिहार क्रिकेट संघ के नियमानुसार कराया जाएगा। इसकी सूचना बिहार क्रिकेट संघ के सचिव समेत वरीय अधिकारियों को भेज दी गई है। वहीं उनके ऑब्जर्बर की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है। मौके पर लोक अभियोजक सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अरुण कुमार ¨सह, रितेश कुमार ¨सह, समरेश परमार, मनीष कुमार, विनीत कुमार, नवीन कुमार ¨सह, राकेश कुमार, प्रकाश, सतीश यादव, इमरान खान उर्फ बिट्टू, दीपक कुमार, जहूर अंसारी, आरजू और तदर्थ समिति सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी