गोरहारी गांव में बगैर वारंट रात को पुलिस ने घर में घुसकर की लूटपाट व मारपीट

परिहार प्रखंड के परसंडी पंचायत के गोरहारी गांव में पंचायत चुनाव के वोटिग के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच विवाद हो जाने के बाद मध्य रात्रि करीब 12.30 बजे पुलिस दर्जनों गाड़ी से गांव में प्रवेश कर गई। पहले पुलिस ने बिजली-बत्ती गुल कर दिया और बगैर वारंट के घर में दरवाजा-खिड़की तोड़कर घुस गई लूटपाट की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 01:42 AM (IST)
गोरहारी गांव में बगैर वारंट रात को पुलिस ने घर में घुसकर की लूटपाट व मारपीट
गोरहारी गांव में बगैर वारंट रात को पुलिस ने घर में घुसकर की लूटपाट व मारपीट

सीतामढ़ी । परिहार प्रखंड के परसंडी पंचायत के गोरहारी गांव में पंचायत चुनाव के वोटिग के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच विवाद हो जाने के बाद मध्य रात्रि करीब 12.30 बजे पुलिस दर्जनों गाड़ी से गांव में प्रवेश कर गई। पहले पुलिस ने बिजली-बत्ती गुल कर दिया और बगैर वारंट के घर में दरवाजा-खिड़की तोड़कर घुस गई लूटपाट की। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के साथ बदसलूकी किया, इस वारदात की जानकारी पुलिस द्वारा प्रताड़ित परिवारों ने बुधवार को घटना का जायजा लेने गांव में पहुंची कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के समक्ष रखा। पीड़ितों ने बताया कि पुलिस का यह तांडव सुबह 3 बजे तक चलता रहा। पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ विरोध करने पर पुलिस ने कहा कि बड़े साहब के हु़क्म पर यह कठोर कार्रवाई की जा रही है।बिहार विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक राजेश राम और विधायक शकील अहमद खान ने जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज से पूरे वा़कयात की जानकारी ली और एसपी सीतामढ़ी से भी उन्होंने बातकर पुलिसिया अत्याचार का विरोध किया है। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस पुलिसिया अत्याचार की शिकायत करने की बात कही है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज, जिला कांग्रेस के निवर्तमान मुख्य प्रवक्ता प्रमोद नील, जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, सेराज अहमद अधिवक्ता, जयकृष्ण पूर्वे अधिवक्ता, संजय बिररख अधिवक्ता, सुभाष यादव अधिवक्ता, समरेश परमार आदि शामिल थे। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ बेकसूर पीड़ित परिवारों के साथ हुई लूटपाट एवं नुकसान की भरपाई राज्य सरकार से करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल इस कांड का विस्तृत रपट कांग्रेस आलाकमान के साथ-साथ गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी भेजेगा। शाहनवाज ने पीड़ितों के नाम भी बताए जिनमें मो. इदरीश रिजवी, मो. म़कसूद, अब्बास, आहिद, मौलाना शाकिर, मोहम्मद जमाल, शमशुल हक, अजहर पिता जमाल, अहमद करीम, राम सूरत मंडल, रि•ावान अंसारी आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी