कॉलेज की प्रतिष्ठा को धूमिल करना चाहते हैं सेवामुक्त कर्मी: प्राचार्य कौशल

बरियारपुर स्थित डॉ.इंदल सिंह नवीन आरकेपीएलडी किसान कॉलेज के कार्यालय कक्ष में प्राचार्य प्रो.कौशल किशोर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:51 PM (IST)
कॉलेज की प्रतिष्ठा को धूमिल करना चाहते हैं सेवामुक्त कर्मी: प्राचार्य कौशल
कॉलेज की प्रतिष्ठा को धूमिल करना चाहते हैं सेवामुक्त कर्मी: प्राचार्य कौशल

सीतामढ़ी। बरियारपुर स्थित डॉ.इंदल सिंह नवीन आरकेपीएलडी किसान कॉलेज के कार्यालय कक्ष में प्राचार्य प्रो.कौशल किशोर सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों की बैठक हुई। बैठक में कॉलेज में इंटर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के 2019-21 सत्र के छात्र-छात्राओं के हो रहे पंजियन कार्य की समीक्षा की गई। वही कॉलेज के सेवामुक्त प्राध्यापक प्रो.रामइकबाल सिंह एवं प्रो.गजेंद्र सिंह तथा पूर्व में निलंबित चतुर्थवर्गीय कर्मी कृष्ण कुमार महान द्वारा कॉलेज की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए किए जा रहे कार्यों पर विचार किया गया। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो.सिंह ने कहा कि कालेज सेवा से मुक्त कुछ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा मनगढ़ंत व तथ्यहीन आरोप लगाकर अध्यापन एवं प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। अनुशासनहीनता और कॉलेज के स्वच्छ वातावरण में गंदगी फैला कर अध्यापन एवं प्रशासनिक कार्यों में नाहक विध्न डालने सहित अन्य आरोपों में प्राधिकार के मार्गदर्शन के अनुकूल कॉलेज शासी निकाय एवं प्रबंध समिति ने पूर्व व्याख्याता रामइकबाल सिंह व प्रो.गजेंद्र सिंह को सेवामुक्त तथा चतुर्थवर्गीय कर्मी कृष्ण कुमार महान को निलंबित किया है। हालांकि, चतुर्थवर्गीय कर्मी कृष्ण कुमार महान को सहानुभूतिपूर्वक सुधरने का अवसर देते हुए निलंबनमुक्त कर दिया गया। लेकिन, वे सभी प्रतिशोध की भावना से कॉलेज के प्रशासनिक कार्यों में बाधा डाल रहे हैं। कालेज की प्रतिष्ठा की छवि को धूमिल करना चाहते हैं। प्राचार्य ने कहा कि सरकारी अनुदान की राशि नियमानुकूल सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों को उनके बैंक खाता के माध्यम से भुगतान किया जाता है। जिसका प्रमाण एसबीआई की जानकी प्लेस की शाखा में मौजूद है। कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने का उनका दावा निराधार व तथ्यहीन है। कहा कि सेवामुक्त कर्मियों द्वारा

दबाव बनाने के लिए धरना कार्यक्रम किया जा रहा है। कॉलेज के अधिकांश शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से कॉलेज में अपनी सेवा दे रहे हैं।

मौके पर प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन, प्रो.प्रह्लाद चौधरी, प्रो.वीर कुंवर सिंह, प्रो.अशोक कुमार लाल दास, प्रो.वसी हैदर, प्रो.बिदु कुमारी, प्रो.अजमत अली, प्रो.संगीता कुमारी, प्रो.अवधेश कुमार चौधरी, प्रो.मुनिन्द्र कुमार झा, प्रो.राहुल कुमार, कमलश किशोर, अनीता कुमारी, अंजू कुमारी, अनामिका कुमारी, संगीता कुमारी, सतीश कुमार, श्याम सिंह, सुनील कुमार वर्मा व ओमप्रकाश कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी