गोयनका कॉलेज में पुलिस अंकल से मिलने को बेताब दिखे स्कूली बच्चे

सीतामढ़ी। पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस ने निजी विद्यालयों के बच्चों को आमंत्रित किया तो उनकी खुशियों का ठिकाना न रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:02 AM (IST)
गोयनका कॉलेज में पुलिस अंकल से मिलने को बेताब दिखे स्कूली बच्चे
गोयनका कॉलेज में पुलिस अंकल से मिलने को बेताब दिखे स्कूली बच्चे

सीतामढ़ी। पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस ने निजी विद्यालयों के बच्चों को आमंत्रित किया तो उनकी खुशियों का ठिकाना न रहा। शहर के गोयनका कॉलेज में पुलिस की ओर से विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कॉलेज के सेमिनार हॉल में प्रतियोगिता को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विभिन्न निजी विद्यालयों से पहुंचे हुए थे। निबंध, क्वीज व पेंटिग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। सीएम के सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली पर पेंटिग प्रतियोगिता केंद्रित थी। जबकि, पुलिस की सहभागिता विषय पर क्वीज का आयोजन हुआ। सफल प्रतिभागियों को को जिला पुलिस की ओर से गुरुवार को पुरस्कृत किया जाएगा। सदर एसडीपीओ डॉ. कुमार वीर धीरेंद्र, सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव व नगर थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना इस मौके पर खास तौर पर मौजूद थे। जिले भर में थानों में हुआ पौधारोपण

उधर, पुलिस सप्ताह के तहत थानों में पौधारोपण भी हुआ। जिसमें पुलिस पदाधिकारियों समेत आम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया जाएगा। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत सिमरा स्थित पुलिस केंद्र से लेकर सभी थाना परिसर में हजारों पौधे लगाए गए। पुलिस केंद्र मे मुख्यालय पुलिस उपाधिक्षक पीएन साहू, राज नरायण सिंह, लाइन बाबू पवन कुमार, सभापति दिनेश पासवान, उप सभापति मो. अजीज अहमद, पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री अजय कुमार, विजय रविदास, अंकेक्षक रमेश यादव बागी व राकेश कुमार सहित दो सौ पुलिसर्किमयों ने अलग-अलग पोधारोपण किए। नगर थाना परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, नगर थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना, महिला थाने में महिला थाना प्रभारी देवेंद्र चौधरी, एससी-एसटी थाना परिसर मे थाना प्रभारी उपेंद्र महतो, पूनौरा थाना परिसर मे थाना प्रभारी दिनेश राम व मेहसौल ओपी परिसर में ओपी प्रभारी मोसिर अली के द्वारा पौधारोपण किया गया।

chat bot
आपका साथी