कोरोना 1236 कोरोना जांच में 12 पॉजिटिव, अब तक 232 मामले, डुमरा व पुपरी में सर्वाधिक

सीतामढ़ी। जिले में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को एक दिन में 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:34 AM (IST)
कोरोना 1236 कोरोना जांच में 12 पॉजिटिव, अब तक 232 मामले, डुमरा व पुपरी में सर्वाधिक
कोरोना 1236 कोरोना जांच में 12 पॉजिटिव, अब तक 232 मामले, डुमरा व पुपरी में सर्वाधिक

सीतामढ़ी। जिले में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को एक दिन में 12 पॉजिटिव केस सामने आए। अब तक 232 केस सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि विगत 24 घंटे में 15 मरीज ठीक भी हुए हैं। बुधवार को जिले भर में 1236 लोगों की कोरोना जांच हुई। जिनमें डुमरा, सुप्पी, पुपरी में दो-दो, बथनाहा, नानपुर व बेलसंड में एक-एक, रीगा में तीन केस मिले। वहीं डुमरा में अब तक 83, रुन्नीसैदपुर व परिहार में चार-चार, बथनाहा में 12, बैरगनिया व रीगा में सात-सात, सुप्पी में नौ, पुपरी में 34, बेलसंड में 28, परसौनी में दस, चोरौत व बाजपट्टी में तीन-तीन, सुरसंड, नानपुर, सोनबरसा में दो-दो केस मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जांच की गति बढ़ा दी गई है। 75 केंद्रों पर कोरोना जांच की जा रही है। 125552 व्यक्तियों को अब तक कोविड का टीका लग चुका है। बुधवार को 3166 लोगों को टीका लगा। टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

कोविड अपडेट विगत 24 घंटे में कोविड से ठीक हुए मरीज-15

अब तक कुल ठीक हुए व्यक्ति : 4079 सीतामढ़ी जिले में रिकवरी का दर : 95.12 फीसद 14 अप्रैल को की गई कोविड जांच : 1236 अब तक कुल कोविड मरीज की संख्या: 4288

अब तक कोरोना जांच की संख्या : 525084 14 अप्रैल को जांच के आधार पर कोविड के कुल मामले : 12 वर्तमान में कोविड के कुल एक्टिव केस : 232 सीतामढ़ी जिले में पॉजिटिविटी का दर : 0.81 फीसद अब तक कोविड-19 से मृत्यु की संख्या : 11 जिले भर में कितने केंद्रों पर कोविड टीकाकरण: 75 अब तक जिले में कितने लोगों को लग चुका टीका : 125552 14 अप्रैल को कितने लोगों को लगा कोविड टीका : 3166 ------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी