तीसरे दिन शिक्षक पद के लिए 280 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र की हुई जांच

जिला परिषदीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए अ‌िर्भ्यथयों के शैक्षणिक समेत मूल प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:09 AM (IST)
तीसरे दिन शिक्षक पद के लिए 280 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र की हुई जांच
तीसरे दिन शिक्षक पद के लिए 280 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र की हुई जांच

सीतामढ़ी । जिला परिषदीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए अ‌िर्भ्यथयों के शैक्षणिक समेत मूल प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। जिला परिषद स्थित शिक्षक कोषांग परिसर में बनाए गए दस अलग-अलग काउंटर पर तीसरे दिन माध्यमिक शिक्षक के 254 और उच्च माध्यमिक शिक्षक के 26 समेत कुल 280 अ‌िर्भ्यथयों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। माध्यमिक शिक्षक पद के लिए हिदी में 2, अंग्रेजी में चार, संस्कृत में दो, उर्दू -0, विज्ञान में 11, गणित में 30, सामाजिक विज्ञान में 200, शारीरिक शिक्षा में 4 तथा संगीत में 1, सहित कुल 254 अ‌िर्भ्यथयों की मूल प्रमाण-पत्रों की जांच की गई। जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए राजनीतिक विज्ञान -0, एकाउंटेसी में 1, अंग्रेजी, हिदी, उर्दू, मनोविज्ञान व संगीत में 0, कंप्यूटर में 2 तथा इतिहास में 23 सहित कुल 26 अ‌िर्भ्यथयों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। बतातें चले कि इसके तहत पहले दिन 246 और दूसरे दिन 209 तथा तीसरे दिन 280 समेत 775 अ‌िर्भ्यथयों के प्रमाण पत्र की जांच हो चुकी है। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक के हिदी के एक, संस्कृत के एक, विज्ञान के 21, गणित के 26, सामाजिक विज्ञान के 135, शारीरिक शिक्षा के 2 और संगीत के 5 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। उर्दू व अंग्रेजी के एक अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए। जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए राजनीतिक विज्ञान के एक, एकाउंट के पांच, हिदी के एक, मनोविज्ञान के एक, कंप्यूटर के तीन व इतिहास के सात अभ्यर्थी उपस्थित हुए। अंग्रेजी, उर्दू और संगीत के एक भी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए।

chat bot
आपका साथी